भोपाल। कमिश्नर भोपाल पिछले दो महीने से भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं और उनमें स्टॉफ और सुविधाओं को बढ़ाने की और लगातार प्रयास कर रहे हैं. यही वजह है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों से सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं, जहां पहले ग्रामीणों को डिलीवरी कराने के लिए बैरसिया या फिर भोपाल जाना पड़ता था, वहीं अब उनके गांव में भी डिलीवरी होना शुरू हो गई है. इसी तारतम्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीराबाद के अंतर्गत आने वाले खाताखेड़ी प्रसव पॉइंट उपस्वास्थ्य केंद्र पर 29 दिसंबर मंगलवार को शाम 5 बजे उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहली बार गर्भवति माता पूजा बाई का प्रसव एएनएम शांति शुक्ला और सीएचओ सुनीता वारपडे द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया. इस अवसर पर उपस्वास्थ्य केंद्र खाताखेड़ी टीम को मौके पर सरपंच सचिव व ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित प्रसव कराने पर बधाई दी गई.
कमिश्नर की सक्रियता से सुधर रहे ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात
गौरतलब है कि उपस्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील करने के लिए पिछले दो माह से भोपाल कमिश्नर कविंद्र कियावत के निर्देशन पर बैरसिया एसडीएम आरएन श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमला प्रसव पॉइंट पर काम कर रहा हैं. भोपाल जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा द्वारा धतुरिया सहित खाताखेड़ी उपस्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया था और खाताखेड़ी एएनएम शांति शुक्ला, सीएचओ सुनीता वारपडे की निरीक्षण के दौरान प्रशंसा की थी
जिला पंचायत सीईओ गांवों में भृमण कर रुक रहे रात
जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा द्वारा रात्रि विश्राम गांवों में कर, लगातार भोपाल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, बैरसिया सीबीएमओ डॉ किरण वाडीवा, डीपीएम अनिता दुगाया, बीपीएम नम्रता, बीसीएम प्रवीण मालवीय को प्रसव केंद्रों की क्रियाशीलता हेतु निर्देशित और प्रसव कराने हेतु प्रेरित किया गया था, जिसके फलस्वरूप उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सुरक्षित प्रसव सम्पन्न होने की शुरुआत हुई.