अंबाला/भोपाल। छावनी के महेश नगर पुलिस थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिस की दरियादिली देखने को मिल रही है. कि कैसे एक पुलिस वाले का दिल एक गरीब वृद्ध को देखर पसीज जाता है और वो बिना कुछ सोचे उसकी मदद में लग जाता है. चलिए आपको शुरू से बताते हैं कि ये पूरा वाक्या आखिर है क्या?
अंबाला छावनी के महेशन नगर पुलिस स्टेशन में अचानक एक वृद्ध व्यक्ति पहुंचता है. उसकी हालत देखकर मानो किसी की भी आंख में पानी आ जाए. उसकी दयनीय हालत हेड कॉन्स्टेबल सुखबीर से भी नहीं देखी जाती. सुखबीर तुरंत उसकी सेवा में जुट जाते हैं.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद में सड़क पार कर रहे युवक को कार ने कुचला, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने
पहले बाल काटे, फिर नहलाया और खाना खिलाया
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुखबीर पहले वृद्ध के बाल काटते हैं. उसके बाद उसके पैरों के नाखून काटकर साफ करते हैं. फिर वृद्ध को थाने में ही नहलाते हैं और अच्छे साफ सुथरे कपड़े देते हैं. इस बात सुखबीर वृद्ध को खाना खिलाने ले जाते हैं. सुखबीर की इस दरियादिली को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
सुखबीर ने पेश की मिसाल
हेड कॉन्स्टेबल सुखबीर ने हरियाणा पुलिस के नारे, 'सेवा, सुरक्षा और सहयोग' को साकार करने का काम किया है. उन्होंने वृद्ध के लिए वो सब कुछ किया जो वो कर सकते थे. कोरोना काल में सुखबीर ने समाज के सामने एक उदाहरण पेश किया है. सुखबीर की सोच यही है कि जिससे जितना हो सके वो मदद के लिए आगे आए, और समाज में मौजूद ऐसे लोगों को अकेला ना छोड़ें.
ये भी पढे़ं- 90 साल की बुजुर्ग को पोते और बहू ने बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती, पहले भी कर चुके हैं घर से बाहर