ETV Bharat / state

kanha Tiger Reserve में हथिनी ने दिया नर बच्चे को जन्म, कुल हाथियों की संख्या 18 हुई - हथिनी ने दिया नर बच्चे को जन्म

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में विभागीय हाथियों का समुचित प्रबंधन किया जाता है. यहां अभी 18 हाथी मौजूद हैं. इनमें 9 नर और 9 मादा हैं.

kanha Tiger Reserve
कान्हा टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : May 30, 2021, 9:06 PM IST

भोपाल। कान्हा टाइगर रिजर्व (kanha Tiger Reserve) के मुक्की परिक्षेत्र स्थित हाथी कैंप में वनमाला हथिनी (Vanmala Hathini) ने शनिवार को एक नर बच्चे को जन्म दिया है. जन्म के बाद नवजात स्वस्थ है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में विभागीय हाथियों का समुचित प्रबंधन किया जाता है. यहां अभी 18 हाथी मौजूद हैं. इनमें 9 नर और 9 मादा हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी हाथियों में से 6 वर्ष से कम उम्र के 4 बच्चे हैं. एक नवजात को छोड़कर तीन बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

जून में टीके की करीब 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी : स्वास्थ्य मंत्रालय

  • रेजुविनेशन कैम्प का आयोजन

प्रधान मुख्य वन संरक्षक बताया कि पिछले एक दशक से बारिश के समय में कान्हा प्रबंधन द्वारा हाथी रेजुविनेशन कैम्प आयोजित कर हाथियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है. इससे हाथियों को एक साथ रहने, खाने और विभिन्न गतिविधियों से इनका मनोवैज्ञानिक रूप से लाभ मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा हाथियों का सतत रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. इस तरह के कैम्प आयोजित होने से हाथियों में नई ऊर्जा का संचार होने के साथ ही इन सामाजिक प्राणियों को एक साथ समय बिताने का अवसर मिलता है.

  • कान्हा परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने प्रवेश

आलोक कुमार ने कहा कि पिछले साल दिसम्बर माह में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ और प्रदेश के विभिन्न वनक्षेत्रों से भटक कर कान्हा परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने प्रवेश किया था. कान्हा टाईगर प्रबंधन द्वारा इसे पकड़कर क्राल में रखकर 4 महीने तक प्रशिक्षित किया. इस जंगली हाथी को क्राल से बाहर निकालकर अन्य विभागीय हाथियों के साथ रखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

भोपाल। कान्हा टाइगर रिजर्व (kanha Tiger Reserve) के मुक्की परिक्षेत्र स्थित हाथी कैंप में वनमाला हथिनी (Vanmala Hathini) ने शनिवार को एक नर बच्चे को जन्म दिया है. जन्म के बाद नवजात स्वस्थ है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में विभागीय हाथियों का समुचित प्रबंधन किया जाता है. यहां अभी 18 हाथी मौजूद हैं. इनमें 9 नर और 9 मादा हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी हाथियों में से 6 वर्ष से कम उम्र के 4 बच्चे हैं. एक नवजात को छोड़कर तीन बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

जून में टीके की करीब 12 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी : स्वास्थ्य मंत्रालय

  • रेजुविनेशन कैम्प का आयोजन

प्रधान मुख्य वन संरक्षक बताया कि पिछले एक दशक से बारिश के समय में कान्हा प्रबंधन द्वारा हाथी रेजुविनेशन कैम्प आयोजित कर हाथियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है. इससे हाथियों को एक साथ रहने, खाने और विभिन्न गतिविधियों से इनका मनोवैज्ञानिक रूप से लाभ मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा हाथियों का सतत रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. इस तरह के कैम्प आयोजित होने से हाथियों में नई ऊर्जा का संचार होने के साथ ही इन सामाजिक प्राणियों को एक साथ समय बिताने का अवसर मिलता है.

  • कान्हा परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने प्रवेश

आलोक कुमार ने कहा कि पिछले साल दिसम्बर माह में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ और प्रदेश के विभिन्न वनक्षेत्रों से भटक कर कान्हा परिक्षेत्र में एक जंगली हाथी ने प्रवेश किया था. कान्हा टाईगर प्रबंधन द्वारा इसे पकड़कर क्राल में रखकर 4 महीने तक प्रशिक्षित किया. इस जंगली हाथी को क्राल से बाहर निकालकर अन्य विभागीय हाथियों के साथ रखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.