भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. रावत ने कहा है कि, दिग्विजय सिंह बेंगलुरु विधायकों से मिलने गए थे, लेकिन कर्नाटक पुलिस ने उन्हें विधायकों से मिलने नहीं दिया और एक किलोमीटर दूर से ही हिरासत में ले लिया. हरीश रावत ने कहा कि, दिग्विजय सिंह अपने साथ कोई कोरोना वायरस का बॉक्स लेकर नहीं गए थे, जो उन्हें विधायकों से मिलने नहीं दिया गया.
रावत ने कहा कि, दिग्विजय सिंह राज्यसभा के उम्मीदवार हैं और इस नाते वो विधायकों से मिलने और वोट की अपील करने गए थे, लेकिन बीजेपी ने षड्यंत्र पूर्वक विधायकों को बंधक बनाकर रखा है और किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. हरीश रावत ने कर्नाटक पुलिस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा है कि, कर्नाटक पुलिस बीजेपी का साथ दे रही है. साथ ही उनका कहना है कि 16 विधायकों को भोपाल लाया जाना चाहिए और स्पीकर से उनकी मुलाकात करवानी चाहिए. इसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.