भोपाल। 'मध्यप्रदेश स्टीम कॉन्फ्रेंस' का सीएम कमलनाथ ने सुबह 10 बजे मिंटो हॉल में शुभारंभ किया, दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में स्टीम पद्धति को सरकारी स्कूलों में लागू करने पर विचार किया जाएगा. जिसमें देश-विदेश से 400 शिक्षाविद शामिल होंगे. मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जहां स्टीम कॉन्फ्रेंस हो रही है. जिसमें सीएम कमलनाथ के अलावा स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभु राम चौधरी और मुख्य सचिव एसआर मोहंती मौजूद रहे.
उपचुनाव में जीत के बाद झाबुआ से नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया 12 बजे भोपाल पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कांतिलाल भूरिया ने मुलाकात की. विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति गुरूवार को कांतिलाल भूरिया को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाएंगे. चार नवंबर को बीजेपी के प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन को लेकर पार्टी ने प्रभारी घोषित कर दिया है. अलग-अलग जिलों मे पूर्व मंत्री से लेकर सांसद और विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी ये कार्यक्रम कांग्रेस की पिछले 10 महीने के किसान विरोधी फैसले के खिलाफ कर रही है.