भोपाल। राजधानी की बैरसिया गल्ला मंडी पिछले आठ दिनों से हम्मालों की हड़ताल के चलते बंद है. जिससे अपनी उपज बेचने आए किसान परेशान है और कम दामों पर अपनी उपज बेचने के लिए मजबूर हैं. कृषि उपज मंडी बैरसिया में व्यापारी संघ और तुलावटी हम्माल संघ में मजदूरी दर बढ़ाने को लेकर हम्मालों ने हड़ताल कर रखी है.
क्या है पूरा मामला
मंडी प्रशासक एसडीएम राजीव नन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि मंडी सचिव, व्यापारियों और तुलावटी संघ हम्मालों के साथ उनकी मीटिंग हाल ही में हुई है. प्रतिनिधियों के साथ लंबी चर्चा की, लेकिन बात नहीं बनी. बता दें कि तुलावटी हम्माल संघ 1 रुपए 60 पैसा प्रति बोरा मजदूरी दर बढ़ाने पर अड़ा हुआ है. व्यापारी मंडी प्रशासक और सचिव की बात पर सहमत हो गए हैं. वे 1 रुपए 30 पैसा प्रति बोरा मजदूरी दर देने पर तैयार हो गए हैं. अभी भी 25 पैसा प्रति बोरा मजदूरी दर छोड़ने पर तुलावटी हम्माल संघ तैयार नहीं है. इस कारण बैठक भी बेनतीजा निकली. तुलावटी हम्मालों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही हमारी मांगों को नहीं माना तो प्रदर्शन करते रहेंगे और हड़ताल जारी रहेगी.