भोपाल। लॉकडाउन के बीच एमपी में तबादलों का दौर भी जारी है. राज्य प्रशासन ने आधा दर्जन राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं. वहींं कृषि उत्पादन आयुक्त केके सिंह को अपने वर्तमान दायित्व के साथ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष पद की अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है.
- नगर निगम भोपाल में अपार आयुक्त कमल सोलंकी को मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है.
- सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ अभिषेक दुबे को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम में मुख्य महाप्रबंधक बनाया गया है.
- नगर निगम भोपाल में अपार आयुक्त राजेश राठौर इंदौर डिप्टी कलेक्टर बने.
- सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ अनुकूल जैन को स्वास्थ्य विभाग में उप संचालक बनाया गया है.
- सामान्य प्रशासन विभाग में अवर सचिव शाश्वत सिंह मीणा को भोपाल नगर निगम में अपार आयुक्त बनाया गया है.
- देवास में संयुक्त कलेक्टर कैलाश चंद पर्ते को बैतूल संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है.
- नरसिंहपुर डिप्टी कलेक्टर दिनेश सिंह तोमर को सीहोर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.