ETV Bharat / state

CAA पर जनसमर्थन जुटाने में जुटी बीजेपी, कांग्रेस का तंज- बीजेपी को नहीं मिल रहा जनता का साथ - madhya pradesh congress

पूरे देश में CAA और NRC के विरोध में प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. वहीं भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को CAA और NRC को लेकर जनसमर्थन जुटाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. वहीं कांग्रेस का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में जनता सड़कों पर आकर विरोध कर रही है.

had-the-public-supported-the-caa-it-would-have-come-on-its-own-said-narendra-saluja
बीजेपी ने किया बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:12 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को CAA को लेकर जनसमर्थन जुटाने के लिए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने CAA के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया.

बीजेपी ने किया बैठक का आयोजन
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में जनता सड़कों पर आकर विरोध कर रही है. देश के कई राज्यों में इस तरह के आंदोलन और प्रदर्शन चल रहे हैं. बुधवार को भी कांग्रेस के ऐतिहासिक शांति मार्च में लाखों की संख्या में सभी वर्ग, समुदाय, धर्म, सामाजिक संगठनों के लोग स्वेच्छा से कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे थे. आगे उन्होंने कहा कि यदि देश की जनता इस कानून के समर्थन में होती, तो खुद सड़कों पर आकर कानून का समर्थन करती, लेकिन देश की जनता जान चुकी है कि ये कानून समाज को बांटने वाला है. अब भाजपा जानबूझकर इस कानून पर दिखावटी प्रदर्शन दिखाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने जा रही है.नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि मप्र में भी भाजपा नेताओं के इस कानून के समर्थन में प्रायोजित रैलियां और मार्च निकाले जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई है. दिखावटी समर्थन इस कानून को लेकर दिखाया जाएगा. जिससे ये संदेश दिया जा सके कि जनता कानून के समर्थन में है. जबकि सच्चाई सभी जानते हैं कि इस कानून का हर वर्ग के लोग विरोध कर रहे हैं. मप्र में भी इस कानून का शांतिपूर्ण ढंग से कई जगह विरोध हुआ है.

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को CAA को लेकर जनसमर्थन जुटाने के लिए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने CAA के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया.

बीजेपी ने किया बैठक का आयोजन
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में जनता सड़कों पर आकर विरोध कर रही है. देश के कई राज्यों में इस तरह के आंदोलन और प्रदर्शन चल रहे हैं. बुधवार को भी कांग्रेस के ऐतिहासिक शांति मार्च में लाखों की संख्या में सभी वर्ग, समुदाय, धर्म, सामाजिक संगठनों के लोग स्वेच्छा से कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे थे. आगे उन्होंने कहा कि यदि देश की जनता इस कानून के समर्थन में होती, तो खुद सड़कों पर आकर कानून का समर्थन करती, लेकिन देश की जनता जान चुकी है कि ये कानून समाज को बांटने वाला है. अब भाजपा जानबूझकर इस कानून पर दिखावटी प्रदर्शन दिखाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने जा रही है.नरेंद्र सलूजा ने आगे कहा कि मप्र में भी भाजपा नेताओं के इस कानून के समर्थन में प्रायोजित रैलियां और मार्च निकाले जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई है. दिखावटी समर्थन इस कानून को लेकर दिखाया जाएगा. जिससे ये संदेश दिया जा सके कि जनता कानून के समर्थन में है. जबकि सच्चाई सभी जानते हैं कि इस कानून का हर वर्ग के लोग विरोध कर रहे हैं. मप्र में भी इस कानून का शांतिपूर्ण ढंग से कई जगह विरोध हुआ है.
Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय में आज सीएए को लेकर जनसमर्थन जुटाने के लिए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सीएए के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया। बीजेपी की इस कोशिश पर कांग्रेस का कहना है कि यदि जनता इस कानून के समर्थन में होती,तो खुद सड़कों पर आती। सीएए- एनआरसी के विरोध में पूरे देश में जनता स्वेच्छा से सड़कों पर आंदोलन कर रही है। समर्थन के नाम पर भाजपा प्रायोजित रैलियां और मार्च निकाल रही है। भाजपा का उद्देश्य जन जागरण अभियान के पीछे शांत प्रदेश को अशांत करना तो नहीं है ?


Body:मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर देशभर में जनता सड़कों पर आकर विरोध कर रही है। देश के कई राज्यों में इस तरह के आंदोलन एवं प्रदर्शन चल रहे हैं। कल भी कांग्रेस के ऐतिहासिक शांति मार्च में लाखों की संख्या में सभी वर्ग,समुदाय, धर्म, सामाजिक संगठनों के लोग स्वेच्छा से कानून के विरोध में सड़कों पर उतरे। इस कानून के विरोध में देशभर में जनता बगैर किसी बुलावे के बगैर किसी बैनर तले खुद सड़कों पर आकर आंदोलनरत है। उन्होंने कहा कि यदि देश की जनता इसे कानून के समर्थन में होती, तो खुद सड़कों पर आकर कानून का समर्थन करती। लेकिन देश की जनता जान चुकी है कि यह कानून समाज को बांटने वाला है।देश को बांटने वाला है और काला कानून है। अब भाजपा जानबूझकर इस कानून पर दिखावटी प्रदर्शन दिखाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने जा रही है।इसके तहत प्रायोजित रैलियां व मार्च आयोजित करने जा रही है।


Conclusion:नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मप्र में भी भाजपा नेताओं की इस कानून के समर्थन में प्रायोजित रैलियां और मार्च निकाले जाने के संबंध में आज बैठक संपन्न हुई है।दिखावटी समर्थन इस कानून को लेकर दिखाया जाएगा। जिससे यह संदेश दिया जा सके कि जनता कानून के समर्थन में हैं। जबकि सच्चाई सभी जानते हैं कि इस कानून का हर वर्ग हर धर्म के लोग विरोध कर रहे हैं और इसके विरोध में देश के अधिकांश राज्यों में जनता सड़क पर आ चुकी है। मप्र में भी इस कानून का शांतिपूर्ण ढंग से कई जगह विरोध हुआ। देश के कई राज्यों में इस कानून को लेकर हिंसा की घटनाएं घटित हुई। लेकिन मध्यप्रदेश में पूरी तरह से शांति है। लगता है कि भाजपा को यह शांति रास नहीं आ रही है।इसलिए जन जागरण अभियान के नाम पर रैली और मार्च निकालकर शांत प्रदेश को अशांत करने की कोशिश में लगी है। भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस तरह के आयोजन वह क्यों कर रही है। यदि जनता समर्थन में होती तो खुद सड़कों पर कानून का समर्थन करती। भाजपा के मैदान में आने से कहीं ना कहीं समझा जा सकता है कि इस कानून के समर्थन के नाम पर वह प्रदेश का शांत माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है और ऐसा प्रयास करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.