ETV Bharat / state

प्रकाशपर्व के लिए सजाए गए गुरुद्वारे, कल होंगी विशेष अरदास - गुरु गोविंद साहेब सिंह जयंती

गुरु गोविंद साहेब सिंह जयंती प्रकाश पर्व के लिए शहर में विशेष रुप से धूमधाम दिखाई दे रही है, शहर के सभी गुरूद्वारों ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं.

Gurdwaras decorated for Prakash Parv in Bhopal
प्रकाशपर्व के लिए सजाए गए गुरुद्वारे
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:03 PM IST

भोपाल। गुरु गोविंद साहेब सिंह जयंती प्रकाश पर्व के लिए शहर में विशेष रुप से धूमधाम दिखाई दे रही है, श्रद्धालुओं गुरु के चरणों में माथा टेक सुख समृद्धि के लिए अरदास बुधवार को करेंगे. इस दौरान शहर के सभी गुरूद्वारा में गुरू की कथाएं कीर्तन के माध्यम से गुरु के जीवन का बखान कर संगत निहाल की जाएगी, जिसके लिए विशेष रूप से गुरुद्वारों में व्यवस्थाएं की गई हैं.

प्रकाशपर्व के लिए सजाए गए गुरुद्वारे

रंग बिरंगी रोशनी में नहाए गुरुद्वारे

सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष रूप से साज सज्जाएं देखने को मिली है. गुरूद्वारे छोटी-छोटी हजारों लाइट से जगमगा उठे हैं. प्रकाश पर्व पर कई गुरुद्वारों में रात भर कीर्तन के साथ अन्य आयोजन का किया जायेगा. हमीदिया रोड गुरुद्वारे में पहला शब्द कीर्तन बच्चों से कराया जाएगा. यहां बच्चे संगीत और गायन का प्रदर्शन संगत को निहाल करेंगे.

फतेहगढ़ साहिब से आए धर्मगुरु देंगे प्रवचन

हमीदिया रोड गुरुद्वारे में फतेहगढ़ साहिब से आए विद्वान वक्ता प्रवचन के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह के शौर्य व साहस का वर्णन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ पिपलानी गुरुद्वारे में भी विभिन्न आयोजन किया जायेगा.

Gurdwaras decorated for Prakash Parv in Bhopal
विशेष अरदास

गुरुद्वारा समिति के सदस्यों का कहना है कल कोरोना के गाईडलाईन का पालन के साथ देशभर मे सुख शांति के लिये देशभर मे अमन चैन के लिये विशेष अरदास का आयोजन किया जाएगा. साथ ही यहां पहला गायन बच्चों के द्वारा कियाआ जाएगा.

भोपाल। गुरु गोविंद साहेब सिंह जयंती प्रकाश पर्व के लिए शहर में विशेष रुप से धूमधाम दिखाई दे रही है, श्रद्धालुओं गुरु के चरणों में माथा टेक सुख समृद्धि के लिए अरदास बुधवार को करेंगे. इस दौरान शहर के सभी गुरूद्वारा में गुरू की कथाएं कीर्तन के माध्यम से गुरु के जीवन का बखान कर संगत निहाल की जाएगी, जिसके लिए विशेष रूप से गुरुद्वारों में व्यवस्थाएं की गई हैं.

प्रकाशपर्व के लिए सजाए गए गुरुद्वारे

रंग बिरंगी रोशनी में नहाए गुरुद्वारे

सिख समाज के दसवें गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष रूप से साज सज्जाएं देखने को मिली है. गुरूद्वारे छोटी-छोटी हजारों लाइट से जगमगा उठे हैं. प्रकाश पर्व पर कई गुरुद्वारों में रात भर कीर्तन के साथ अन्य आयोजन का किया जायेगा. हमीदिया रोड गुरुद्वारे में पहला शब्द कीर्तन बच्चों से कराया जाएगा. यहां बच्चे संगीत और गायन का प्रदर्शन संगत को निहाल करेंगे.

फतेहगढ़ साहिब से आए धर्मगुरु देंगे प्रवचन

हमीदिया रोड गुरुद्वारे में फतेहगढ़ साहिब से आए विद्वान वक्ता प्रवचन के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह के शौर्य व साहस का वर्णन करेंगे. वहीं दूसरी तरफ पिपलानी गुरुद्वारे में भी विभिन्न आयोजन किया जायेगा.

Gurdwaras decorated for Prakash Parv in Bhopal
विशेष अरदास

गुरुद्वारा समिति के सदस्यों का कहना है कल कोरोना के गाईडलाईन का पालन के साथ देशभर मे सुख शांति के लिये देशभर मे अमन चैन के लिये विशेष अरदास का आयोजन किया जाएगा. साथ ही यहां पहला गायन बच्चों के द्वारा कियाआ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.