ETV Bharat / state

जोधपुर-भोपाल-जोधपुर समेत दो एक्सप्रेस रद्द, 9 ट्रेनों के रूट बदले, गुना-बीना रेल पटरियों पर चल रहा है काम - इंटरसिटी ट्रेन रद्द

भोपाल मंडल के गुना-बीना रेल खंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल जा रहा है. इसके कारण आज से जोधपुर-भोपाल-जोधपुर और ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन रद्द कर दी गई है, जबकि 9 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी.

Guna Bina train route changed due to construction of railway
इस रूट पर करना है सफर तो आपके लिए है ये खबर
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 12:17 PM IST

भोपाल। भोपाल मण्डल के गुना-बीना रेलवे ट्रैक की रेल लाइन के दोहरीकरण काम चल रहा है. जिसके चलते गुना, माबन, पगारा और पिलीघाट स्टेशनों पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किए जाने के कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ गाड़ियों का रूट बदला गया है. आज से जोधपुर-भोपाल-जोधपुर और ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन रद्द कर दी गई है. वहीं 9 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. दोहरीकरण का कार्य 25 से 29 दिसंबर तक चलेगा. जब तक कुछ ट्रेने निरस्त रहेगी.

  • निरस्त गाड़ियां

गाड़ी संख्या: 04813/04814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या: 04198/04197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

  • इन गाड़ियों का रूट परिवर्तित

1. दिनांक 24 से 29 दिसम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 09167/09165 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी.

2. दिनांक 24 से 29 दिसम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 09166/09168 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी.

3. 28 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 09466 साबरमती एक्सप्रेस तथा दिनांक 25 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-09465 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-बीना- संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी.

4. 24 दिसम्बर को गाड़ी संख्या- 05045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी.
वहीं 27 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-05046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना होकर चलेगी.

5. दिनांक 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 02126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी. इसी पतरह 26 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-02125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी-ग्वालियर होकर चलेगी.

6. 26 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-04190 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी.

7. 25 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-04182 बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी होकर चलेगी.

भोपाल। भोपाल मण्डल के गुना-बीना रेलवे ट्रैक की रेल लाइन के दोहरीकरण काम चल रहा है. जिसके चलते गुना, माबन, पगारा और पिलीघाट स्टेशनों पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किए जाने के कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ गाड़ियों का रूट बदला गया है. आज से जोधपुर-भोपाल-जोधपुर और ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन रद्द कर दी गई है. वहीं 9 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. दोहरीकरण का कार्य 25 से 29 दिसंबर तक चलेगा. जब तक कुछ ट्रेने निरस्त रहेगी.

  • निरस्त गाड़ियां

गाड़ी संख्या: 04813/04814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल

गाड़ी संख्या: 04198/04197 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

  • इन गाड़ियों का रूट परिवर्तित

1. दिनांक 24 से 29 दिसम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 09167/09165 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी.

2. दिनांक 24 से 29 दिसम्बर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 09166/09168 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी.

3. 28 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 09466 साबरमती एक्सप्रेस तथा दिनांक 25 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-09465 साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-बीना- संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी.

4. 24 दिसम्बर को गाड़ी संख्या- 05045 गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी.
वहीं 27 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-05046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना होकर चलेगी.

5. दिनांक 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या- 02126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी. इसी पतरह 26 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-02125 रतलाम-भिंड एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी-ग्वालियर होकर चलेगी.

6. 26 दिसम्बर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-04190 ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी.

7. 25 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या-04182 बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी होकर चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.