ETV Bharat / state

Gujrat Election प्रचार में जुटे CM शिवराज सहित MP के कई मंत्री, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी पहुंचे - MP के कई मंत्री Gujrat Election

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) और उनकी कैबिनेट के आधा दर्जन मंत्री इन दिनों गुजरात में चुनावी सभाओं और प्रचार (Gujrat Election Many ministers of MP) में जुटे हैं. सीएम शिवराज चार चुनावी जनसभाएं करने गुजरात पहुंचे. वहीं मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, अरविंदभदौरिया, कमल पटेल, ओपी सखलेचा की भी चुनावी कार्यक्रमों में जिम्मेदारी तय की गई है. गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को गुजरात के बनासकांठा में चुनावी सभा और व्यवस्थाओं के लिए (Home Minister Narottam Mishra reached) पहुंचे.

Gujrat Election Many ministers of MP including CM Shivraj
Gujrat Election प्रचार में जुटे CM शिवराज सहित MP के कई मंत्री
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 4:17 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहली चुनावी सभा (कच्छ) मुंद्रा जिले के मांडवी विधानसभा क्षेत्र के भुजपुर में हुई. इसके बाद उन्होंने कच्छ जिले अबडासा विधानसभा के नाखात्रना में जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने शुक्रवार को ही मोरबी विधानसभा के रत्नकला ग्राउंड मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभा के कलियाबिड में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान की अगले सप्ताह फिर गुजरात में चुनावी सभाएं हैं.

पीएम मोदी की तारीफ : विधानसभा मांडवी में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अपने देश में पगड़ी से बड़ा सम्मान और कोई नहीं होता है. मैं आपको वचन देता हूं कि आपका सम्मान और गुजरात की शान बढ़ाने में मेरा जो भी योगदान हो सकेगा, मैं दूंगा. यहां का अनार, यहां का ड्रैगन फ्रूट प्रसिद्ध है. कच्छ वाले जहां जाते हैं, वहां छा जाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से नर्मदा नदी का पानी कच्छ तक आया है. मैं रोज मध्यप्रदेश में एक पौधा लगाता हूं. पेड़ लगाने से बड़ा पुण्य और कोई नहीं है. पेड़ हमें ऑक्सीजन तो देते ही हैं, साथ ही नर्मदा जी में जल की धारा बनाए रखने में भी मदद करते हैं. हमें आजादी कोई चांदी की तश्तरी में नहीं मिली थी. हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें आजादी मिली.

शिवराज का गुजरात में कांग्रेस, AAP पर वार, कहा राहुल खरपतवार, केजरी बबूल का कांटा! इन छलियों से बचो

राहुल गांधी पर साधा निशाना : सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी ने स्वतंत्रता वीर सावरकर का अपमान किया. इनके स्वभाव में है अपमान करना. इनके नेता रोज नरेंद्र भाई का अपमान करते हैं. नरेंद्र भाई तो प्रधानमंत्री हैं, उनकी देवी स्वरूपा मां का भी अपमान करते हैं. भगवान किसी न किसी रूप में आते हैं. भारत को ईश्वर का वरदान हैं नरेंद्र मोदी. जब कांग्रेस की सरकार थी तो दुनिया में भारत का कोई मान सम्मान ही नहीं था. प्रधानमंत्री उस समय मौनी बाबा थे. राहुल बाबा प्रधानमंत्री के सामने कागज फाड़ते थे. देश की कोई इज्जत नहीं थी. आज जब दुनिया में कहीं जाते हैं तो कहते हुए गर्व होता है कि नरेंद्र भाई ने एक शक्तिशाली, वैभवशाली, गौरवशाली, सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण किया है.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पहली चुनावी सभा (कच्छ) मुंद्रा जिले के मांडवी विधानसभा क्षेत्र के भुजपुर में हुई. इसके बाद उन्होंने कच्छ जिले अबडासा विधानसभा के नाखात्रना में जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने शुक्रवार को ही मोरबी विधानसभा के रत्नकला ग्राउंड मोरबी और भावनगर पश्चिम विधानसभा के कलियाबिड में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान की अगले सप्ताह फिर गुजरात में चुनावी सभाएं हैं.

पीएम मोदी की तारीफ : विधानसभा मांडवी में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अपने देश में पगड़ी से बड़ा सम्मान और कोई नहीं होता है. मैं आपको वचन देता हूं कि आपका सम्मान और गुजरात की शान बढ़ाने में मेरा जो भी योगदान हो सकेगा, मैं दूंगा. यहां का अनार, यहां का ड्रैगन फ्रूट प्रसिद्ध है. कच्छ वाले जहां जाते हैं, वहां छा जाते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से नर्मदा नदी का पानी कच्छ तक आया है. मैं रोज मध्यप्रदेश में एक पौधा लगाता हूं. पेड़ लगाने से बड़ा पुण्य और कोई नहीं है. पेड़ हमें ऑक्सीजन तो देते ही हैं, साथ ही नर्मदा जी में जल की धारा बनाए रखने में भी मदद करते हैं. हमें आजादी कोई चांदी की तश्तरी में नहीं मिली थी. हजारों क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, तब जाकर हमें आजादी मिली.

शिवराज का गुजरात में कांग्रेस, AAP पर वार, कहा राहुल खरपतवार, केजरी बबूल का कांटा! इन छलियों से बचो

राहुल गांधी पर साधा निशाना : सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी ने स्वतंत्रता वीर सावरकर का अपमान किया. इनके स्वभाव में है अपमान करना. इनके नेता रोज नरेंद्र भाई का अपमान करते हैं. नरेंद्र भाई तो प्रधानमंत्री हैं, उनकी देवी स्वरूपा मां का भी अपमान करते हैं. भगवान किसी न किसी रूप में आते हैं. भारत को ईश्वर का वरदान हैं नरेंद्र मोदी. जब कांग्रेस की सरकार थी तो दुनिया में भारत का कोई मान सम्मान ही नहीं था. प्रधानमंत्री उस समय मौनी बाबा थे. राहुल बाबा प्रधानमंत्री के सामने कागज फाड़ते थे. देश की कोई इज्जत नहीं थी. आज जब दुनिया में कहीं जाते हैं तो कहते हुए गर्व होता है कि नरेंद्र भाई ने एक शक्तिशाली, वैभवशाली, गौरवशाली, सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.