लखनऊ/भोपाल। कमलेश तिवारी हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी को उसके एक सहयोगी के साथ गुजरात एटीएस ने गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी मोइनुद्दीन और अशफाक को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से पकड़ा गया है.
गुजरात ATS के डीआईजी हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में गठित टीम ने कमलेश की हत्या के आरोपी अशफाक हुसैन (34) और मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान (27) को गिरफ्तार कर लिया है. इस टीम में गुजरात एटीएस के एसीपी बीएस रोजैया और एसीपी बीएच चावड़ा भी शामिल रहे. दोनों आरोपी सूरत के रहने वाले हैं. एटीएस ने सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई की.
गिरफ्तारी के पहले दोनों आरोपियों की अंतिम लोकेशन बाघा बॉर्डर से 285 किमी दूर शामलाजी के पास मिली. एटीएस के अनुसार, वारदात के बाद आरोपी शाहजहांपुर की ओर भागे थे. ये पहले नेपाल के रास्ते फरार होने की फिराक में थे. जब इनके पास पैसा खत्म हो गया, तब इन्होंने अपने परिवार वालों से संपर्क किया था.
एटीएस के अनुसार, अशफाक और मोइनुद्दीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपियों ने कमलेश तिवारी पर पहले फायरिंग की थी, लेकिन वह मिस हो गई थी. जिसके बाद इन्होंने कमलेश तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया था. इन दोनों आरोपियों को जल्द ही उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले किया जाएगा.