भोपाल। शहर में इंजेक्शन की कालाबाजारी के शक में पुलिस ने एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. पुलिस को खबर मिली थी कि एक दवा दुकान संचालक सप्लायर नहीं होने के बाद भी कुछ इंजेक्शन बेच रहा था. खाद्य और औषधि विभाग की कार्रवाई में शिकायत को सही पाया गया. मेडिकल स्टोर से 6 लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन बरामद किए गए हैं.
अनियमितता पर मेडिकल सील
निरीक्षक दल में ड्रग इंस्पेक्टर धर्मेश विगोनिया, केएल अग्रवाल और तबस्सुम मेरोठा ने दवावाला मेडीकोज को सील कर दिया है. पूछताछ में सामने आया है कि मेडिकल संचालक ने दिल्ली से लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन खरीदा था. जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल को सील किया गया है.
चोरी की नीयत से घर में घुसे थे चोर, महिला को अकेला देख किया गैंग रेप
कार्रवाई के दौरान शिकायतकर्ता रहा मौजूद
निरीक्षण के दौरान दुकान संचालक गौतम पाल और शिकायत कर्ता सुदर्शन राय मौजूद थे. गौतम पाल ने बताया कि उनके पास दवाई विक्रय का लाइसेंस है और लाइसेंस प्राप्त करके ही वो दवा का विक्रय कर रहा हूं. जिसकी पुष्टि ऑनलाइन रिकॉर्ड से की गई. जिसमे गौतम पाल के पास मेसर्स दवावाला मेडीकोज के नाम से वैध खेरची औषधि विक्रय लाइसेंस है