भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पिछले 11 दिनों से आंदोलन पर बैठे अतिथि शिक्षक लगातार नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इनका कहना है कि सरकार ने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के एक बाद भी अतिथि शिक्षकों के प्रति सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही है. मांगे नहीं सुने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी अतिथि शिक्षक दे रहे हैं.
लंबे समय से शासकीय स्कूलों में सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग उठाना शुरू कर दिया है, जिसको लेकर अतिथि शिक्षकों का सत्याग्रह जारी है. अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने उन्हें नियमित करने का वचन दिया था. आज सरकार को बने 1 साल से ज्यादा हो चुका है और सरकार उन्हें नियमित करने की बजाए नई नियुक्तियां करने की तैयारी कर रही है, जिससे अतिथि शिक्षकों में खासा आक्रोश है.
भोपाल के नीलम पार्क में पिछले 11 दिनों से बैठे अतिथि शिक्षक सद्बुद्धि भजन गाकर सरकार को उनकी मांगों से अवगत करा रहे हैं, हालांकि अब देखना होगा कि अतिथि शिक्षकों की मांगे सरकार कब तक पूरा करती है.