भोपाल। नियमितीकरण की मांग के चलते अतिथि शिक्षक सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की तैयारी में हैं. अतिथि शिक्षकों का कहना है कि कांग्रेस सरकार जल्द से जल्द उन्हें नियमित करे, वरना वे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
अतिथि शिक्षक संगठन ने इस बार जन स्वास्थ्य रक्षक संगठन, पूर्व क्षेत्र विद्युत मीटर वाचक कल्याण संगठन, सर्वेक्षण सहायक संघ, आशा सहयोगिनी संगठन, प्रदेश गौ सेवक संगठन जैसे संगठनों के साथ मिलकर एक जनहित महागठबंधन कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश को बनाया है. इस संयुक्त संगठन की प्रदेश सरकार से यही मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द नियमित किया जाए.
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शंभु चरण दुबे ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में वादा किया था कि सभी अतिथि शिक्षकों को चुनाव जीतने पर वह नियमित करेगी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया. इसके विपरीत व्यापम की परीक्षा शुरू कर दी गई है, जिससे ज्यादातर अतिथि शिक्षक बाहर हो जाएंगे. उनकी मांग है कि सरकार उन्हे 10 दिन के अंदर नियमित करे वरना वे बड़ा आंदोलन करेंगे.