भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस पदाधिकारी सिकंदर खान पर नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सख्त बयान देते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएं मानवता पर कलंक हैं और मध्य प्रदेश में इस प्रकार की लव जिहाद की घटनाएं किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होंगी. सरकार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि इस तरह की घटनाएं मानवता पर कलंक हैं. इस प्रकार की लव जिहाद की घटनाएं मध्यप्रदेश में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगी, और सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए, और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही इस लव जिहाद के नेटवर्क में कौन-कौन लोग हैं, इस मामले में भी सरकार गंभीरता से काम करेगी.
आपको बता दें कि सतना जिले में पुलिस ने कांग्रेस नेता समीर सिकन्दर खान को गिरफ्तार किया है, उस पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप था. इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता पर पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.