ETV Bharat / state

उज्जैनः ग्राम रक्षा समिति ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने और उन्हें जरूरी सामान उपलब्ध कराने वाली ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने सीएम शिवराज के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. समिति के सदस्यों का कहना है कि वे कई आयोजनों के समय जनसेवा करते हैं साथ ही कोरोना काल में भी लोगों की मदद की है, इसलिए उन्हें सरकारी पद पर सरकार नियुक्ति दें.

members giving memorandum
ज्ञापन देते सदस्य
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 8:43 PM IST

उज्जैन। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से कई लोग बेसहारा हो गए, कई लोगों के सामने रोजगार की समस्या आ गई. लोग अब तक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.ऐसे में समाज के हर वर्ग ने अपने स्तर पर सभी जगह लोगों की मदद की है. कई संस्थाएं और कई लोग खुद जरूरतमंदों की मदद करन आगे आए हैं. वहीं उज्जैन में लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवा देने वाले कई लोगों ने अपनी मांगें सरकार के सामने रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

तहसीलदार को ज्ञापन देने के लिए कई लोग पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ग्राम रक्षा समिति ने अपनी मांग सामने रखते हुए कहा कि वे सिंहस्थ में अपनी सेवा दे चुके हैं और कोरोना काल में भी अपनी सेवा दे रहे हैं.

साथ ही जिले में होने वाले कई आयोजन जैसे महाकाल की झांकी में भी अपना योगदान दे चुके हैं. ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकार उन्हें शासकीय पद दें या हमें होमगार्ड और शासकीय सेवाओं में नियुक्ति दें और जो अशिक्षित सदस्य हैं उन्हें शासन से मदद मिले.

कोरोना काल में हर शहर, हर गांव में लोगों ने अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद की है. लोग राहगीरों को कहीं खाना उपलब्ध करा रहे हैं तो कहीं राह आसान बनाने के लिए जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे प्रवासी मजदूरों के साथ ही आने जाने वाले लोगों को काफी मदद मिली है. इसके अलावा कई लोगों ने बेजुबान जानवरों की भी मदद की है.

उज्जैन। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से कई लोग बेसहारा हो गए, कई लोगों के सामने रोजगार की समस्या आ गई. लोग अब तक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.ऐसे में समाज के हर वर्ग ने अपने स्तर पर सभी जगह लोगों की मदद की है. कई संस्थाएं और कई लोग खुद जरूरतमंदों की मदद करन आगे आए हैं. वहीं उज्जैन में लॉकडाउन के दौरान अपनी सेवा देने वाले कई लोगों ने अपनी मांगें सरकार के सामने रखते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

तहसीलदार को ज्ञापन देने के लिए कई लोग पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ग्राम रक्षा समिति ने अपनी मांग सामने रखते हुए कहा कि वे सिंहस्थ में अपनी सेवा दे चुके हैं और कोरोना काल में भी अपनी सेवा दे रहे हैं.

साथ ही जिले में होने वाले कई आयोजन जैसे महाकाल की झांकी में भी अपना योगदान दे चुके हैं. ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने कहा कि सरकार उन्हें शासकीय पद दें या हमें होमगार्ड और शासकीय सेवाओं में नियुक्ति दें और जो अशिक्षित सदस्य हैं उन्हें शासन से मदद मिले.

कोरोना काल में हर शहर, हर गांव में लोगों ने अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद की है. लोग राहगीरों को कहीं खाना उपलब्ध करा रहे हैं तो कहीं राह आसान बनाने के लिए जरूरी सामान उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे प्रवासी मजदूरों के साथ ही आने जाने वाले लोगों को काफी मदद मिली है. इसके अलावा कई लोगों ने बेजुबान जानवरों की भी मदद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.