भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और भिंड के लहार से कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने एक वीडियो के जरिए जानकारी दी है कि उन्हें 23 अप्रैल को पैरालिसिस अटैक नहीं आया. इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि उनके शरीर के आधे धड़ (दाहिने हिस्से) ने काम करना बंद कर दिया था, लेकिन तुरंत उपचार लेने पर अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है. फिलहाल वे ठीक हैं और उनकी हालत अच्छी हो रही है. मगर इस खबर को लेकर गोविंद सिंह ने वीडियो संदेश दिया और इसे एक मीडिया आउटलेट की तरफ से प्लांटेड खबर बताया.
मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के खराब स्वस्थ को लेकर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा "मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, लगातार दौरे से थकान हो गई थी. डॉक्टर की सलाह पर पूरा आराम कर रहा था. इसलिए केवल तीन-चार दिन किसी से बात नहीं हो पाई." वहीं, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की राम से तुलना कर दी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तुलना रावण से की. फिर संभलते हुए कहा कि हमारी व्यक्तिगत लड़ाई किसी से नहीं है, लेकिन कमल नाथ जी रावण वाली विचारधारा का अंत करेंगे.
गोविंद सिंह ने की सिंधिया की तारीफः गोविंद सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में हालात बहुत खराब हैं. जनता इस बार मन बना चुकी है बदलाव होकर रहेगा, कांग्रेस फिर सरकार बनाएगी. साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की. उन्होंने कहा कि "मेरा स्वास्थ्य खराब होने की सूचना सिंधिया को लगी तो उनका तत्काल मेरे पास फोन आया. सिंधिया ने मेरा हालचाल जाना और कहा कि अगर जरूरत हो तो आप दिल्ली आ जाओ वहां पर अच्छा ट्रीटमेंट हो जाएगा, इसके लिए मैं सिंधिया जी को धन्यवाद अर्पित करता हूं."
दौरे के दौरान आया था पैरालिसिस अटैक: खबरों के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पिछले 23 अप्रैल को अपने जब विधानसभा क्षेत्र लहार में भ्रमण कर रहे थे, तभी वो अचानक बेहोश हो गए. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें ग्वालियर ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया. बाद में डाक्टरों ने बताया कि उन्हें पैरालिसिस का अटैक आया है. हालांकि गोविंद सिंह ने ऐसी खबर को खारिज किया है.
मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
डॉ गोविंद सिंह को क्यों आया पैरालिसिस अटैक: जो खबरें अब तक आई हैं उसके मुताबिक बताया गया कि डॉ गोविंद सिंह हार्ट के मरीज हैं, अभी कुछ दिन पहले जब उन्होंने अपने दांतों का इलाज कराया था, तो इसकी वजह से उन्होंने खून पतला करने वाली दवाईयां लेनी बंद कर दी थीं, इस कारण अब उनके ब्रेन में खून का हल्का सा थक्का जम गया और वो चक्कर खा कर गिर पड़े. इससे बाद से उनके शरीर के दाहिने हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था. पैरालिसिस अटैक के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर ग्वालियर स्थित निवास पर लाया गया है, जहां वे आराम कर रहे हैं. फिलहाल उनकी हातल ठीक है, कहा जा रहा है कि रूटीन चेक-अप और डॉक्टर के सानिध्य में जल्द से जल्द डॉ गोविंद सिंह स्वस्थ्य होकर वापस काम पर लौटेंगे. हालांकि इसे गोविंद सिंह ने महज अफवाह बताया है.