भोपाल। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने केंद्र सरकार पर EVM में गड़बड़ी कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. गोविंद सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाती है, लेकिन लोकसभा चुनाव में ईवीएम में खेल कर देती है. बिना गड़बड़ी के बीजेपी को इतनी बड़ी जीत नहीं मिल सकती.
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से करवाए थे, लेकिन जैसे ही लोकसभा चुनाव की बारी आई तो रातों-रात मशीनों में गड़बड़ियां करवा दी. बिना गड़बड़ी के भाजपा को इतनी बड़ी जीत कभी नहीं मिलती. उन्होंने कहा यही वजह से कांग्रेस हारी लेकिन कांग्रेस कमजोर नहीं पड़ी है.
सिवनी में गौरक्षा के नाम पर महिला समेत तीन लोगों को बेरहमी से पीटने के मामले पर परिवहन मंत्री ने कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि जो भी गुनहगार है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा, लेकिन पहले कार्रवाई की जाएगी की ये लोग किस दल के हैं.