भोपाल। चंबल की राजनीति के धुर विरोधी ज्योतिरादित्य सिंधिया और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह एक बार फिर आमने-सामने हैं. सिंधिया समर्थकों को आड़े हाथों लेते हुए गोविंद सिंह ने कहा है कि जो लोग पार्टी में निष्ठा नहीं रखते उन्हें एक मिनट भी पार्टी में रहने का अधिकार नहीं है. जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं, उन्हें तत्काल पार्टी छोड़ देना चाहिए. मंत्री गोविंद सिंह सिंधिया समर्थकों के सोशल मीडिया पर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पार्टी को फिर से पुनर्जीवित करने की मांग की पोस्ट पर बोल रहे थे.
साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि वो पार्टी संगठन से अपील करेंगे कि ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल दिया जाए. सिंधिया ने अतिथि विद्वानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने वाले बयान के बाद से सिंधिया समर्थक लगातार पार्टी विरोधी बयान दे रहे हैं. जिससे सिंधिया समर्थक और दूसरे गुट के नेताओं के बीच तनातनी भी देखने को मिल रही है.
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजे जाने वाली नेताओं की मांग पर पुलिस ने कहा कि कार्यकर्ताओं का अति उत्साहित होना ठीक नहीं है. ये मांग उठाने से पहले क्या उन्होंने प्रियंका गांधी से बात की है. साथ ही गोविंद सिंह ने कहा नेताओं के इस बयान से प्रियंका गांधी काफी नाराज बताई जा रही हैं.