ETV Bharat / state

प्याज की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा, स्टॉल लगाकर गोविंद गोयल ने बेचा सस्ता प्याज - bhopal news

भोपाल में प्याज की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल 25 रुपये किलो प्याज बेची.

Govind Goyal sold cheap onion
कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने बेचा सस्ता प्याज
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 12:06 AM IST

भोपाल। प्याज से बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने विरोध प्रदर्शन किया. प्याज की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने प्याज के स्टॉल लगाने का फैसला लिया है. गोविंद गोयल ने बोर्ड ऑफिस, डीबी मॉल और ज्योति टॉकीज पर स्टॉल लगाकर 25 रुपये किलो प्याज बेची.

कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने बेचा सस्ता प्याज

'अब बीजेपी क्यों नहीं करती प्रदर्शन?'
गोविंद गोयल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब देश आर्थिक रूप से तरक्की कर रहा था. उस समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने प्याज के दाम 80 रूपये तक ही होने पर बड़ा हंगामा किया था. लेकिन अब जब केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में 200 रू. किलों प्याज बिक रहा तो सब चुप है.

'बाहर से मंगाया जा रहा है प्याज'
गोविंद गोयल का कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्याज के दामों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश के बाहर से प्याज मंगवाया है. जल्दी ही मध्यप्रदेश में प्याज वाजिब दाम पर जनता को उपलब्ध कराई जाएगी. जनता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए गोंविद गोयल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि आम आदमी की तकलीफ को दूर करें, रोजगार बढ़ाएं, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं और जैसा आपने वादा किया है. देश की जनता के हित में कुछ सकारात्मक काम कर दिखायें.

भोपाल। प्याज से बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने विरोध प्रदर्शन किया. प्याज की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने प्याज के स्टॉल लगाने का फैसला लिया है. गोविंद गोयल ने बोर्ड ऑफिस, डीबी मॉल और ज्योति टॉकीज पर स्टॉल लगाकर 25 रुपये किलो प्याज बेची.

कांग्रेस नेता गोविंद गोयल ने बेचा सस्ता प्याज

'अब बीजेपी क्यों नहीं करती प्रदर्शन?'
गोविंद गोयल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब देश आर्थिक रूप से तरक्की कर रहा था. उस समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने प्याज के दाम 80 रूपये तक ही होने पर बड़ा हंगामा किया था. लेकिन अब जब केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में 200 रू. किलों प्याज बिक रहा तो सब चुप है.

'बाहर से मंगाया जा रहा है प्याज'
गोविंद गोयल का कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ प्याज के दामों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश के बाहर से प्याज मंगवाया है. जल्दी ही मध्यप्रदेश में प्याज वाजिब दाम पर जनता को उपलब्ध कराई जाएगी. जनता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए गोंविद गोयल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि आम आदमी की तकलीफ को दूर करें, रोजगार बढ़ाएं, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएं और जैसा आपने वादा किया है. देश की जनता के हित में कुछ सकारात्मक काम कर दिखायें.

Intro:भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने आज केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों,बढ़ी हुई महंगाई के विरोध में आज राजधानी के बोर्ड आफिस, डीवी माॅल और ज्योति टाॅकीज के पास हाथ ठेले पर प्याज रखकर कांग्रेसजनों के साथ फेरी लगाकर 25 रूपये किलो की बोली लगाकर प्याज बेची और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया। गोविंद गोयल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी और डाॅ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। तब देश आर्थिक रूप से तरक्की कर रहा था, उस समय गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं ने प्याज के दाम 80 रूपये तक ही होने पर बड़ा हंगामा किया था। किंतु केंद्र की गलत नीतियों के कारण आज प्रदेश ही नहीं पूरे देश में 200 रू. किलो प्याज बिक गया, वे नेता आज चुप क्यों हैं? आज महंगाई की जबरदस्त मार से आम आदमी परेशान है। केंद्र की वर्तमान सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है, करोड़ों को रोजगार देने की बात कही गई, किंतु नौकरियां छीनी जा रही हैं, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, फिर भी केंद्र सरकार चुप है।

Body:गोंविद गोयल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी के बाद, भ्रष्टाचार को खत्म करने का सपना दिखाया था, किंतु पूर्ण बहुमत पाकर सत्ता में आई भाजपा के राज में आज व्याप्त कुपोषण, महिला उत्पीड़न, बलात्कार की घटनाओं के साथ-साथ भ्रष्टाचार के मामले में देश का नाम दुनिया की प्रथम पंक्ति में दर्ज हो गया है। देश की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।
आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार ने प्याज के भाव बढ़ने पर एक लाख टन प्याज के आयात की घोषणा की है, यदि वह प्याज आयेगा तो किसानों की जो फसल आना प्रारंभ हुई है, उनको उसका उचित मूल्य कैसे मिलेगा और देश में फिर आर्थिक संकट खड़ा होगा और बेरोजगारी बढे़गी।
Conclusion:गोविंद गोयल ने कहा कि वहीं मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्याज के दामों पर चिंता व्यक्त करते हुए मप्र के बाहर से प्याज मंगवाया और जल्दी ही मप्र में प्याज बाजिव दाम पर नागरिकों को उपलब्ध होगी। जनता के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए गोंविद गोयल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि आम आदमी की तकलीफ को दूर करें, रोजगार बढ़ायें, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायें और जैसा आपने वादा किया है, देश की जनता के हित में कुछ सकारात्मक काम कर दिखायें, जिससे जनता सुख, शांति एवं राहुत महसूस कर सके।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.