ETV Bharat / state

बहुमत पर 'महाभारत', राज्यपाल का फिर सीएम को खत, '17 मार्च को कराएं फ्लोर टेस्ट' - bhopal news

राज्यपाल लालजी टंडन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि फ्लोर टेस्ट कराना जरुरी है.

Governor wrote letter to CM
राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 6:06 PM IST

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि फ्लोर टेस्ट कराना जरुरी है. वहीं उन्होनें ये भी कहा कि अगर सरकार फ्लोर टेस्ट कराने के लिए तैयार नहीं होती है, तो यह माना जाएगा की सरकार के पास बहुमत नहीं है.

Governor wrote letter to CM
राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र

इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने निर्देश दिया था कि 16 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन फ्लोर टेस्ट कराया जाए. जिसके बाद देर रात सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहाकार पंकज शर्मा ने ट्वीट कर 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट नहीं होने की जानकारी दी थी.

वहीं विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जहां विपक्ष ने जोरदार हंगामा करते हुए फ्लोर टेस्ट की मांग की. वहीं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है.

वहीं इस पूरे मामले को अब राज्यपाल लालजी टंडन बनाम मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर देखा जा रहा है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी का कहना है कि राज्यपाल केवल अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर कोई भी सरकार अल्पमत में रहती है, तो यह राज्यपाल का अधिकार है कि विश्वासमत पर वोटिंग कराए.

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने एक बार फिर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर 17 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि फ्लोर टेस्ट कराना जरुरी है. वहीं उन्होनें ये भी कहा कि अगर सरकार फ्लोर टेस्ट कराने के लिए तैयार नहीं होती है, तो यह माना जाएगा की सरकार के पास बहुमत नहीं है.

Governor wrote letter to CM
राज्यपाल ने सीएम को लिखा पत्र

इससे पहले राज्यपाल लालजी टंडन ने निर्देश दिया था कि 16 मार्च को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन फ्लोर टेस्ट कराया जाए. जिसके बाद देर रात सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहाकार पंकज शर्मा ने ट्वीट कर 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट नहीं होने की जानकारी दी थी.

वहीं विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जहां विपक्ष ने जोरदार हंगामा करते हुए फ्लोर टेस्ट की मांग की. वहीं विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है.

वहीं इस पूरे मामले को अब राज्यपाल लालजी टंडन बनाम मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर देखा जा रहा है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी का कहना है कि राज्यपाल केवल अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर कोई भी सरकार अल्पमत में रहती है, तो यह राज्यपाल का अधिकार है कि विश्वासमत पर वोटिंग कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.