भोपाल। राजभवन में कोरोना की दस्तक के बाद राज्यपाल लालजी टंडन ने भी कोरोना टेस्ट कराया. उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले दिनों राजभवन के कर्मचारी के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल और राजभवन के सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव निकले हैं.
बाकी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को राजभवन के गेस्ट हाउस में शिफ्ट करा दिया गया है. पहले यह राजभवन की कर्मचारी कॉलोनी में ही रहते थे, जहां 6 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
हालांकि सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. राजभवन में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन के निजी स्टाफ में जरूरी बदलाव किए गए हैं. राजभवन के एक क्लिनिक में हर दिन सचिवालय के सभी कर्मचारियों और राजभवन के कर्मचारियों के रूटीन टेस्ट की व्यवस्था की गई है. राज्यपाल के निजी स्टॉफ का भी नए सिरे से टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी को राजभवन के गेस्ट हाउस में शिफ्ट किया गया है, जिससे वह संक्रमित परिवार के संपर्क में ना आ सकें.