ETV Bharat / state

राज्यपाल लालजी टंडन ने 6 मंत्रियों को पद से हटाया, सीएम ने दूसरे मंत्रियों को बांटा विभाग - Finance Minister Tarun Bhanot

Dismissed ministers split the department
बर्खास्त मंत्रियों को विभाग का हुआ बंटवारा
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 6:15 PM IST

  • Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon (in file pic) expels 6 ministers (Imarti Devi, Tulsi Silawat, Govind Singh Rajput, Mahendra Singh Sisodia, Pardyuman Singh Tomar and Dr Prabhuram Chaudhary) from Cabinet on recommendation of Chief Minister Kamal Nath. pic.twitter.com/P30a6FlFat

    — ANI (@ANI) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:55 March 13

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर मंत्री परिषद के 6 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से हटाया, जिसमें इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी का नाम शामिल है.

वहीं सीएम कमलनाथ ने बर्खास्त मंत्री के विभाग का बंटवारा अन्य मंत्रियों को कर दिया है.

⦁     मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को महिला एवं बाल विकास सौंपा गया है.  

⦁     मंत्री गोविंद सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है.  

⦁      मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर को परिवहन विभाग सौंपा गया है.

⦁     वहीं मंत्री सुखदेव पांसे को श्रम विभाग दिया गया है.  

⦁    मंत्री कमलेश्वर पटेल को स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है.  

⦁     वित्त मंत्री तरुण भनोत को स्वास्थ्य विभाग मिला है.

⦁  इसके अलावा मंत्री जीतू पटवारी को राजस्व विभाग सौंपा गया है. 

  • Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon (in file pic) expels 6 ministers (Imarti Devi, Tulsi Silawat, Govind Singh Rajput, Mahendra Singh Sisodia, Pardyuman Singh Tomar and Dr Prabhuram Chaudhary) from Cabinet on recommendation of Chief Minister Kamal Nath. pic.twitter.com/P30a6FlFat

    — ANI (@ANI) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16:55 March 13

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर मंत्री परिषद के 6 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से हटाया, जिसमें इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी का नाम शामिल है.

वहीं सीएम कमलनाथ ने बर्खास्त मंत्री के विभाग का बंटवारा अन्य मंत्रियों को कर दिया है.

⦁     मंत्री विजयलक्ष्मी साधो को महिला एवं बाल विकास सौंपा गया है.  

⦁     मंत्री गोविंद सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया है.  

⦁      मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर को परिवहन विभाग सौंपा गया है.

⦁     वहीं मंत्री सुखदेव पांसे को श्रम विभाग दिया गया है.  

⦁    मंत्री कमलेश्वर पटेल को स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है.  

⦁     वित्त मंत्री तरुण भनोत को स्वास्थ्य विभाग मिला है.

⦁  इसके अलावा मंत्री जीतू पटवारी को राजस्व विभाग सौंपा गया है. 

Last Updated : Mar 13, 2020, 6:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.