भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. टंडन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि उल्लास और उमंग के इस त्योहार को हम सब मिल-जुलकर प्रेम और भाईचारे की भावना से मनाएं. वहीं सीएम कमलनाथ ने सभी नागरिकों को होली की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि होली भारत की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है. यह पर्व सर्वधर्म-सभाव को अभिव्यक्त करता है और विविधता में एकता को प्रदर्शित करता है.
राज्यपाल टंडन ने कहा कि भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े अनूठे त्योहार होली से हमारी सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना सुदृढ़ होती है. टंडन ने लोगों से आग्रह किया कि इस पावन पर्व को आपसी सद्भाव के साथ मनाएं.
कमलनाथ ने कहा कि हमारे प्रदेश में विभिन्न जातियों, समुदायों, धर्मों के लोग उत्साहपूर्वक होली मनाते हैं. चाहे कवि रसखान हों या नजीर अकबराबादी, होली का रंग सभी ने सजाया है. उन्होंने कहा कि होली मन की अशुद्धियों के प्रति जागृत होकर उन्हें दूर करने का पर्व है. कमलनाथ ने पर्यावरण की रक्षा करते हुए होली खेलने का आग्रह किया है.
राज्य सरकार के मंत्री पीसी शर्मा, इमरती देवी, आरिफ अकील, बाला बच्चन, तुलसी सिलावट, जीतू पटवारी, सज्जन वर्मा, प्रियवृत सिंह, जयवर्धन सिंह ने होली और रंगपंचमी पर्व पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं.