भोपाल| एक निजी महाविद्यालय के सभागार में आयोजित 'डिजिटलाइजेशन एंड इनोवेशन फॉर ऑर्गेनाइजेशन मैनेजमेंट एंड रिसर्च' के राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई. इस मौके पर राज्यपाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित और देश की समस्त महिला वर्ग में टॉपर रही सृष्टि देशमुख को भी सम्मानित किया.
राज्यपाल ने शैक्षणिक संस्थाओं से कहा है कि ग्लोबल वार्मिंग की भीषण समस्या से निपटने के लिए युवा पीढ़ी को अग्रसर करें. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न सेवाओं में चयनित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
राज्यपाल ने राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदेश वासियों से लोकसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि हमें गौरवान्वित होना चाहिए कि हमारे देश में गणतंत्र की स्थापना के साथ ही महिलाओं को भी मताधिकार प्राप्त हुआ है. जबकि अमेरिका जैसे विकसित देश में महिलाओं को कड़े संघर्ष के बाद मताधिकार का हक मिला है. इस अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर.जे. राव, प्रधान वैज्ञानिक विकास शेडे एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा में देश में पांचवा स्थान हासिल करने वाली सृष्टि देशमुख विशेष रूप से उपस्थित रहीं.