भोपाल। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब सरकार ने लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की कोशिश शुरू कर दी है. लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार शहरी और ग्रामीण इलाकों में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी दवाएं मुफ्त में बांटेगी. इनके खाने से लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, ताकि उनका शरीर कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबला कर सके.
पुलिस मुख्यालय ने फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक दवाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पहले ही निर्देश जारी किए गए हैं कि फील्ड में तैनात सभी पुलिसकर्मी लोगों से दूरी बनाकर रखें, यदि किसी दूसरे व्यक्ति को छींक या खांसी आती है, तो उससे तीन फीट की दूरी बनाकर रखें और हो सके तो यूनिफाॅर्म बदलें. साथ ही नमक के गुनगुने पानी से गरारे करते रहें. नियमित अंतरात पर होम्योपैथिक दवा लेने के लिए इसके नाम भी सुझाए गए हैं. वहीं आयुर्वेदिक दवा संशमनी वटी, त्रिकुट चूर्ण और अणु तेलम लेने की सलाह दी गई है.