भोपाल। कोराना के संक्रमण की दस्तक बड़े शहरों के बाद अब छोटे जिलों में होने लगी है. भोपाल, इंदौर के बाद अब रायसेन,सागर,विदिशा जैसे छोटे जिलों में भी कोरोना वायरस के मरीज मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. कोरोना ने 22 जिलों में अपना घर ढूंढ लिया है. राज्य सरकार अब बाकी बचे 30 जिलों को बचाने में जुटी हुई है. सरकार ने संबंधित जिलों सहित प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सीमाएं सील रखने और प्रभावित जिलों में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं.
उज्जैन में 15, खरगोन में 14, मुरैना में 13, बड़वानी में 14 और विदिशा में 13 कोरोना संक्रमित अभी तक मिले हैं. इन जिलों को छोड़ जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, श्योपुर, खंडवा, रायसेन, देवास, धार सागर, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम में अभी कोरोना के एक से 8 तक ही मरीज हैं. इन जिलों के अलावा बाकी 30 जिले ऐसे हैं जो अभी भी इस संक्रमण से बचे हुए हैं सरकार की कोशिश है कि इन जिलों में किसी भी तरह से संक्रमण ना पहुंचे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जिलों की सीमाओं को सख्ती से सील किया जाए. साथ ही जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है उनके संपर्क में आने वालों की तत्काल खोज कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाए ताकि यह संक्रमण दूसरों तक ना फैले.