ETV Bharat / state

प्रदेश के 22 जिलों में पहुंचा कोरोना, 30 को बचाने में जुटी सरकार

कोरोना ने 22 जिलों में अपना घर ढूंढ लिया है. राज्य सरकार अब बाकी बचे 30 जिलों को बचाने में जुटी हुई है. सरकार ने संबंधित जिलों सहित प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सीमाएं सील रखने और प्रभावित जिलों में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं.

Government trying to save 30 districts
30 को कोरोना से बचाने में जुटी सरकार
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:54 PM IST

भोपाल। कोराना के संक्रमण की दस्तक बड़े शहरों के बाद अब छोटे जिलों में होने लगी है. भोपाल, इंदौर के बाद अब रायसेन,सागर,विदिशा जैसे छोटे जिलों में भी कोरोना वायरस के मरीज मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. कोरोना ने 22 जिलों में अपना घर ढूंढ लिया है. राज्य सरकार अब बाकी बचे 30 जिलों को बचाने में जुटी हुई है. सरकार ने संबंधित जिलों सहित प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सीमाएं सील रखने और प्रभावित जिलों में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं.

30 को कोरोना से बचाने में जुटी सरकार
22 जिलों में पहुंचा कोरोना का संक्रमणमध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल को छोड़ बाकी सभी 20 जिलों में कोरोना का संक्रमण कंट्रोल में है. इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 280 को पार जा चुकी है. इसी तरह भोपाल में भी संक्रमित लोगों की संख्या 130 से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन, खरगोन, मुरैना, बड़वानी, विदिशा में कोरोना दहाई के आंकड़े पर ही है.

उज्जैन में 15, खरगोन में 14, मुरैना में 13, बड़वानी में 14 और विदिशा में 13 कोरोना संक्रमित अभी तक मिले हैं. इन जिलों को छोड़ जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, श्योपुर, खंडवा, रायसेन, देवास, धार सागर, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम में अभी कोरोना के एक से 8 तक ही मरीज हैं. इन जिलों के अलावा बाकी 30 जिले ऐसे हैं जो अभी भी इस संक्रमण से बचे हुए हैं सरकार की कोशिश है कि इन जिलों में किसी भी तरह से संक्रमण ना पहुंचे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जिलों की सीमाओं को सख्ती से सील किया जाए. साथ ही जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है उनके संपर्क में आने वालों की तत्काल खोज कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाए ताकि यह संक्रमण दूसरों तक ना फैले.

भोपाल। कोराना के संक्रमण की दस्तक बड़े शहरों के बाद अब छोटे जिलों में होने लगी है. भोपाल, इंदौर के बाद अब रायसेन,सागर,विदिशा जैसे छोटे जिलों में भी कोरोना वायरस के मरीज मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है. कोरोना ने 22 जिलों में अपना घर ढूंढ लिया है. राज्य सरकार अब बाकी बचे 30 जिलों को बचाने में जुटी हुई है. सरकार ने संबंधित जिलों सहित प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सीमाएं सील रखने और प्रभावित जिलों में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवाजाही पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए हैं.

30 को कोरोना से बचाने में जुटी सरकार
22 जिलों में पहुंचा कोरोना का संक्रमणमध्यप्रदेश में इंदौर और भोपाल को छोड़ बाकी सभी 20 जिलों में कोरोना का संक्रमण कंट्रोल में है. इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 280 को पार जा चुकी है. इसी तरह भोपाल में भी संक्रमित लोगों की संख्या 130 से ज्यादा हो चुकी है, लेकिन इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन, खरगोन, मुरैना, बड़वानी, विदिशा में कोरोना दहाई के आंकड़े पर ही है.

उज्जैन में 15, खरगोन में 14, मुरैना में 13, बड़वानी में 14 और विदिशा में 13 कोरोना संक्रमित अभी तक मिले हैं. इन जिलों को छोड़ जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, बैतूल, श्योपुर, खंडवा, रायसेन, देवास, धार सागर, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम में अभी कोरोना के एक से 8 तक ही मरीज हैं. इन जिलों के अलावा बाकी 30 जिले ऐसे हैं जो अभी भी इस संक्रमण से बचे हुए हैं सरकार की कोशिश है कि इन जिलों में किसी भी तरह से संक्रमण ना पहुंचे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि जिलों की सीमाओं को सख्ती से सील किया जाए. साथ ही जिन जिलों में कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है उनके संपर्क में आने वालों की तत्काल खोज कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाए ताकि यह संक्रमण दूसरों तक ना फैले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.