ETV Bharat / state

युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश में स्थापित किए जाएंगे सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान

युवाओं को रोजगार देने और सुरक्षा एजेंसियों का विस्तार करने के लिए युवाओं को निजी सुरक्षा की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग दी जाएगी.

employment to youth
युवाओं को रोजगार
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 10:05 AM IST

भोपाल। प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गृह और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों और निजी सुरक्षा के सर्वोच्च संगठन सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि युवाओं को निजी सुरक्षा की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश में सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे. इससे न केवल प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सकेगा, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों का विस्तार भी प्रदेश में हो सकेगा.

युवाओं को मिलेगा रोजगार

मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश के बेहतर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान और सुरक्षा एजेंसियों का अध्ययन कर प्रदेश में ऐसा ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाए, जिसमें युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त हो सके. उन्होंने इसके लिए शीघ्र ही एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. इस कार्य योजना पर तेज गति से काम किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश और दुनिया में निजी सुरक्षा की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, ये आज रोजगार के सेक्टर में सबसे प्रमुख केंद्रों में से एक है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है. इसमें रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं, अगर प्रदेश के युवाओं को निजी सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न विधाओं का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाए तो हम उन्हें बेहतर रोजगार भी उपलब्ध करा सकेंगे.

भोपाल। प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गृह और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों और निजी सुरक्षा के सर्वोच्च संगठन सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि युवाओं को निजी सुरक्षा की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग देने के लिए प्रदेश में सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे. इससे न केवल प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सकेगा, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों का विस्तार भी प्रदेश में हो सकेगा.

युवाओं को मिलेगा रोजगार

मंत्रालय में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि देश के बेहतर सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान और सुरक्षा एजेंसियों का अध्ययन कर प्रदेश में ऐसा ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाए, जिसमें युवाओं को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त हो सके. उन्होंने इसके लिए शीघ्र ही एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. इस कार्य योजना पर तेज गति से काम किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश और दुनिया में निजी सुरक्षा की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, ये आज रोजगार के सेक्टर में सबसे प्रमुख केंद्रों में से एक है, जिसे नकारा नहीं जा सकता है. इसमें रोजगार की व्यापक संभावनाएं हैं, अगर प्रदेश के युवाओं को निजी सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न विधाओं का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाए तो हम उन्हें बेहतर रोजगार भी उपलब्ध करा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.