ETV Bharat / state

Save Girl Child: अब MP में बेटियों की पूजा से होगी सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत, आदेश जारी - order of CM Shivraj

प्रदेश में अब सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों की पूजा से होगी. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों और जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं. इसके पीछे कारण बच्चियों की हिफाजत (Save Girl Child) और माता के रुप में उनकी विरासत को नई पहचान देना है.

cm shivraj
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:45 PM IST

भोपाल। प्रदेश में किसी भी सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत अब बेटियों की पूजा से होगी. इसके लिए बाकायदा सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत बेटियों की पूजा से ही होगी. बता दें कि सीएम शिवराज ने इसका एलान 15 अगस्त को किया था.

order
आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा को अमल में लाने के लिए शासन को 4 माह का वक्त लग गया. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों और जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर कहा है कि सभी शासकीय कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों की पूजा से किए जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

15 अगस्त को यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के मौके पर की थी. महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए उन्होने ऐलान किया था कि प्रदेश में बेटियों की पूजा से ही सभी सरकारी कार्यक्रम शुरू होंगे. समाज में बेटियों के महत्व (Save Girl Child) को रेखांकित करने के उद्देश्य से शिवराज सरकार द्वारा 2011 में बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके तहत बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर 1000 निर्धन बेटियों का पूजन किया गया था. एमपी में महिला और बेटी के सम्मान में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 78 हजार से अधिक ई-सर्टिफिकेट भी जारी हुए थे.

भोपाल। प्रदेश में किसी भी सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत अब बेटियों की पूजा से होगी. इसके लिए बाकायदा सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत बेटियों की पूजा से ही होगी. बता दें कि सीएम शिवराज ने इसका एलान 15 अगस्त को किया था.

order
आदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा को अमल में लाने के लिए शासन को 4 माह का वक्त लग गया. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों और जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर कहा है कि सभी शासकीय कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों की पूजा से किए जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

15 अगस्त को यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के मौके पर की थी. महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए उन्होने ऐलान किया था कि प्रदेश में बेटियों की पूजा से ही सभी सरकारी कार्यक्रम शुरू होंगे. समाज में बेटियों के महत्व (Save Girl Child) को रेखांकित करने के उद्देश्य से शिवराज सरकार द्वारा 2011 में बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके तहत बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर 1000 निर्धन बेटियों का पूजन किया गया था. एमपी में महिला और बेटी के सम्मान में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 78 हजार से अधिक ई-सर्टिफिकेट भी जारी हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.