भोपाल। प्रदेश में किसी भी सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत अब बेटियों की पूजा से होगी. इसके लिए बाकायदा सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि सरकारी कार्यक्रमों की शुरुआत बेटियों की पूजा से ही होगी. बता दें कि सीएम शिवराज ने इसका एलान 15 अगस्त को किया था.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस घोषणा को अमल में लाने के लिए शासन को 4 माह का वक्त लग गया. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों और जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर कहा है कि सभी शासकीय कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों की पूजा से किए जाएंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
15 अगस्त को यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के मौके पर की थी. महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए उन्होने ऐलान किया था कि प्रदेश में बेटियों की पूजा से ही सभी सरकारी कार्यक्रम शुरू होंगे. समाज में बेटियों के महत्व (Save Girl Child) को रेखांकित करने के उद्देश्य से शिवराज सरकार द्वारा 2011 में बेटी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई थी. इसके तहत बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर 1000 निर्धन बेटियों का पूजन किया गया था. एमपी में महिला और बेटी के सम्मान में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 78 हजार से अधिक ई-सर्टिफिकेट भी जारी हुए थे.