भोपाल। मध्य प्रदेश में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. वैक्सीनेशन के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख डोज का आर्डर दिया है. प्रदेश सरकार 180 करोड़ रुपए में यह डोज खरीदेगी. देखा जाए तो प्रदेश सरकार एक व्यक्ति के लिए दोनों डोज के लिए 800 रुपए खर्च कर रही है. एक डोज सरकार को 400 रुपए का पड़ेगा. स्वदेशी वैक्सीन को-वैक्सीन की अपेक्षा कीमत कम होने की वजह से सरकार कोविशील्ड खरीद रही है. को-वैक्सीन का एक डोज 600 रुपए का है. मध्य प्रदेश पहला राज्य है, जिसने वैक्सीन खरीदने का ऑर्डर दिया है.
- प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के 3 करोड़ 40 लाख लोग
कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रदेश में इस उम्र वर्ग के 3 करोड 40 लाख लोग हैं. इस तरह देखा जाए तो प्रदेश सरकार इस वर्ग के वैक्सीनेशन पर 2,710 करोड़ रुपए खर्च करेगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो वैक्सीन समय सीमा के पहले ही मिल जाएगी, ताकि नियत तारीख से वैक्सीनेशन शरू हो जाएग. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से चर्चा भी की है. सीएम ने मांग की है कि केंद्र से जो वैक्सीन सरकार को फ्री मिलेगी, उसका उपयोग 18 साल से ज्यादा उम्र के वैक्सीनेशन में करने की अनुमति दी जानी चाहिए.
MP में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, बीना में बनेगा 100 बेड का हाॅस्पिटल
- भोपाल में एक हफ्ते में एक लाख वैक्सीनेशन का टारगेट
प्रदेश सरकार 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन को बेहद तेज रफ्तार से कराने की तैयारी की है. भोपाल और इंदौर में मई माह के पहले हफ्ते में एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. दरअसल इन दोनों जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बाकी जिलों से कई ज्यादा है.