ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन पर निशाने पर सरकार, खनिज संसाधन मंत्री ने मांगा मंत्रियों और विधायकों का सहयोग - कमलनाथ सरकार

भोपाल में खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अवैध खनन रोकने के लिए अन्य मंत्रियों और विधायकों का सहयोग मांगा है.

प्रदीप जायसवाल
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:22 AM IST


भोपाल। कमलनाथ सरकार में खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मंत्रियों और विधायकों को पत्र लिखकर अवैध उत्खनन रोकने के लिए सहयोग मांगा है. बुधवार को ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्री प्रदीप जायसवाल की जमकर क्लास ली थी, क्योंकि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सरकार के मंत्री ही सवाल उठा रहे हैं और विपक्ष भी सरकार के खिलाफ हमलावर है.

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतों पर कहा कि भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलने पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला खनिज अधिकारी इस संबंध में उत्तरदायी समझे जाएंगे. मंत्री जायसवाल ने इस सिलसिले में प्रमुख सचिव खनिज संसाधन से कहा कि संभागायुक्तों को उनके अधीन जिलों में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई की नियमित मॉनिटरिंग के लिए जरूरी निर्देश दिए जाएं. साथ ही संचालनालय स्तर पर भी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए.

खनिज संसाधन मंत्री ने अपने पत्र में जानकारी दी है कि उनका विभाग जल्द ही नवीन रेत नियम-2019 की अधिसूचना जारी करने जा रहा है. नये नियमों में रेत खदानों के सफल संचालन के साथ ही अवैध रेत उत्खनन/परिवहन रोकने के समुचित प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने सामान्य प्रशासन मंत्री से कहा है कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से खनिज संसाधन विभाग नए नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर सकेगा.

मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन का मामला कमलनाथ सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है. विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने बीजेपी को अवैध उत्खनन के मामले में जमकर घेरा था, लेकिन सत्ता में आने के बाद अब कांग्रेस भी अवैध उत्खनन रोकने में असफल रही है. इसी मुद्दे को लेकर अब बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.


भोपाल। कमलनाथ सरकार में खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मंत्रियों और विधायकों को पत्र लिखकर अवैध उत्खनन रोकने के लिए सहयोग मांगा है. बुधवार को ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्री प्रदीप जायसवाल की जमकर क्लास ली थी, क्योंकि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सरकार के मंत्री ही सवाल उठा रहे हैं और विपक्ष भी सरकार के खिलाफ हमलावर है.

मंत्री प्रदीप जायसवाल ने अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतों पर कहा कि भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलने पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला खनिज अधिकारी इस संबंध में उत्तरदायी समझे जाएंगे. मंत्री जायसवाल ने इस सिलसिले में प्रमुख सचिव खनिज संसाधन से कहा कि संभागायुक्तों को उनके अधीन जिलों में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई की नियमित मॉनिटरिंग के लिए जरूरी निर्देश दिए जाएं. साथ ही संचालनालय स्तर पर भी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए.

खनिज संसाधन मंत्री ने अपने पत्र में जानकारी दी है कि उनका विभाग जल्द ही नवीन रेत नियम-2019 की अधिसूचना जारी करने जा रहा है. नये नियमों में रेत खदानों के सफल संचालन के साथ ही अवैध रेत उत्खनन/परिवहन रोकने के समुचित प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने सामान्य प्रशासन मंत्री से कहा है कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से खनिज संसाधन विभाग नए नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर सकेगा.

मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन का मामला कमलनाथ सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है. विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने बीजेपी को अवैध उत्खनन के मामले में जमकर घेरा था, लेकिन सत्ता में आने के बाद अब कांग्रेस भी अवैध उत्खनन रोकने में असफल रही है. इसी मुद्दे को लेकर अब बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

Intro:अवैध उत्खनन को रोकने मंत्री ने लगाई अन्य मंत्रियों और विधायकों से गुहार , सहयोग के लिए लिखा सभी को पत्र

भोपाल | मध्य प्रदेश में इस समय अवैध उत्खनन का मामला सत्ता पक्ष के लिए सरदर्द साबित हो रहा है एक समय विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने बीजेपी को भी अवैध उत्खनन के मामले में जमकर घेरा था लेकिन समय के बदलाव के साथ इस समय कांग्रेस सत्ता में काबिज है और इसी मुद्दे को लेकर अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है क्योंकि अवैध उत्खनन अभी भी जारी है जहां एक तरफ इस अवैध उत्खनन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर इसे रोकने के निर्देश दे रहे हैं तो वही प्रदेश के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जयसवाल भी सभी मंत्रियों और विधायकों से रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सहयोग मांग रहे हैं देर शाम उन्होंने सभी मंत्रियों और विधायकों को पत्र लिखकर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए सहयोग मांगा है . Body:बता दें कि बुधवार को ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल की जमकर क्लास ली थी क्योंकि रेत के अवैध उत्खनन को लेकर सरकार के मंत्री ही सवाल उठा रहे हैं और अब विपक्ष भी लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है यही वजह है कि मंत्री प्रदीप जयसवाल ने पत्र लिखते हुए सहयोग मांगा है साथ ही उन्होंने रेत के अवैध खनन व परिवहन की शिकायत मिलने पर अधिकारियों को चेताया है कि इसकी पूरी जिम्मेदारी उन अधिकारियों की ही होगी और उन्हें इसका जवाब देना होगा . मंत्री जायसवाल ने प्रदेश में रेत की अवैध उत्खनन और परिवहन के संबंध में प्रभावी कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन की सघन मॉनिटरिंग की आवश्यकता बताई है .
मंत्री जायसवाल ने अपने पत्र में कहा है कि सामान्य प्रशासन मंत्री जिला प्रशासन से समन्वय कर रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने में महती भूमिका अदा कर सकते हैं . जायसवाल ने अपेक्षा व्यक्त की कि सामान्य प्रशासन मंत्री के सहयोग से प्रदेश अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की रोकथाम को प्रभावी रूप दे सकेगा . Conclusion:खनिज साधन मंत्री ने अपने पत्र में जानकारी दी है कि उनके विभाग द्वारा शीघ्र ही नवीन रेत नियम-2019 की अधिसूचना जारी की जा रही है . नये नियमों में रेत खदानों के सफल संचालन के साथ ही अवैध रेत उत्खनन/परिवहन रोकने के समुचित प्रावधान किये गये हैं . उन्होंने सामान्य प्रशासन मंत्री से कहा है कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन से खनिज साधन विभाग नये नियमों का प्रभावी क्रियान्वयन कर सकेगा .

खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि भविष्य में ऐसी शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला खनिज अधिकारी इस संबंध में उत्तरदायी समझे जायेंगे. मंत्री जायसवाल ने इस सिलसिले में प्रमुख सचिव, खनिज साधन से कहा कि संभागायुक्तों को उनके अधीन जिलों में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्यवाही की नियमित मॉनीटरिंग के लिये आवश्यक निर्देश दिये जायें . साथ ही संचालनालय स्तर से भी मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाये .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.