भोपाल। प्रदेश में बढ़ती इंजेक्शन की मांग को देखते हुए सरकार ने सरकारी हेलिकॉप्टर और स्टेट प्लेन को इंजेक्शन की आपूर्ति में लगाया है. जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 200 बॉक्स में कुल 9264 रेमडेसिविर इंजेक्शन हैं.
सरकार ने उतारा हेलीकॉप्टर और स्टेट प्लेन
दरअसल, कोरोना के संक्रमण के बाद मरीजों के लंग्स में इंफेक्शन हो रहा है और इसे रोकने के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में इस इंजेक्शन की भारी किल्लत देखी जा रही थी. शायद यही वजह है सरकार ने इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अब सरकारी हेलीकॉप्टर और स्टेट प्लेन को लगाया है. इंदौर पहुंचे इंजेक्शन के 200 बॉक्स में से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए जाएंगे. इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाए जाएंगे, 57 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे.
कोरोना को रोकने के लिए तैयार है सरकार
इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर और स्टेट प्लेन इस बात का गवाह है कि अब सरकार कोरोना को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर मैदान में है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलाज मिले यह सरकार की प्राथमिकता बन चुका है