भोपाल। कोरोना काल में एमपी की जनता पर दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ कोरोना कोहराम मचा रहा है, तो दूसरी तरफ महंगाई की मार पड़ रही है. मध्य प्रदेश में बसों का सफर फिर से महंगा होने वाला है. मध्य प्रदेश सरकार ने प्राइवेट बसों के किराए में 25 फीसद की बढ़ोत्तरी करने को मंजूरी दे दी है. वहीं लग्जरी बसों के किराए में 25 से 75 फीसद तक की वृद्धि को मंजूरी दी गई है.
यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर
बसों का किराया बढ़ाने के संबंध में परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस आदेश के अनुसार बस का न्यूनतम किराया 7 रुपए तय किया है जबकि सामान्य तौर पर 1 रुपए 15 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया तय होगा. आदेश में कहा गया है कि लग्जरी बसों डीलक्स, स्लीपर, एसी डीलक्स और सुपर लग्जरी कोच के किराए में नाइट चार्ज यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा. दरअसल मध्य प्रदेश प्राइवेट बस आनर्स एसोसिएशन पिछले एक साल से कोरोना महामारी का हवाला देते हुए किराया बढ़ाने की मांग कर रहा था. आखिरकार सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है.
कोरोना ने बढ़ाई महंगाई, बिगड़ रहा घर का बजट
इस तरह होगी बढ़ोत्तरी
- सामान्य बस में रात्रि सेवा- 10 प्रतिशत
- डीलक्स बस (नान-एसी)- 25 प्रतिशत
- स्लीपर कोच- 40 प्रतिशत
- डीलक्स बस (एसी)- 50 प्रतिशत
- सुपर लग्जरी कोच (एसी)- 75 प्रतिशत