भोपाल। मध्य प्रदेश में आज (शुक्रवार) से कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. राजधानी भोपाल में शासकीय और अशासकीय स्कूल 9 माह बाद खुले है. शासकीय स्कूलों के लिए जो गाइडलाइन विभाग ने जारी की थी, उसी के मुताबिक छात्रों को स्कूल बुलाया गया. पहले दिन कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगी 9वीं और 11वीं को आज नहीं बुलाया गया है. सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या 60 प्रतिशत रही तो वहीं प्राइवेट स्कूलों में 10 प्रतिशत छात्र भी पहले दिन स्कूल नहीं पहुंचे. वहीं राजधानी के ज़्यादातर प्राइवेट स्कूल आज नहीं खुले. स्कूल संचालकों का कहना है कि सोमवार से बच्चों के आने की उम्मीद है. कुछ संचालकों ने अभी भी स्कूलों को नहीं खोलने का निर्णय लिया है.
शासकीय स्कूलों में रही 60 प्रतिशत उपस्थिति
शासकीय स्कूलों में पहले दिन पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया. हालांकि बहुत कम पेरेंट्स स्कूल आये, ज़्यादातर अभिभावकों ने फोन पर ही शिक्षकों से चर्चा की. शासकीय स्कूलों के ज्यादातर अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार है. उनका कहना है कि घर पर बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती, क्योंकि घर पर स्मार्टफोन नहीं है. ऐसे में स्कूलों को खोलने का निर्णय सही है और वह अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने के लिए तैयार हैं, जिससे बच्चा पढ़ाई से जुड़ा रहे. शिक्षकों ने बताया कि पहले दिन कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चे स्कूल आए जिसमें 60 प्रतिशत संख्या बच्चों की दर्ज की गई, जो बच्चे स्कूल नहीं आ पाए उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं लग रही है. जो सब्जेक्ट स्कूल में छात्र पढ़ रहे है. उसे ऑनलाइन क्लास में भी रिकॉर्ड किया जा रहा है. जिससे घर बैठे छात्र पढ़ सके, जो स्कूल में पढ़ाई जा रही है. इससे कोई भी बच्चा सिलेबस में पीछे नही रहेगा.
पढ़ें: भोपाल में आज से खुले स्कूल, गाइडलाइन के साथ छात्रों को दी गई एंट्री
प्राइवेट स्कूल में 10 प्रतिशत छात्र भी नही पहुंचे
वहीं राजधानी के ज़्यादातर स्कूल आज बंद रहे. शासन के निर्देशों के बाद भी आज स्कूल में 10 प्रतिशत बच्चों ने ही उपस्थिति दर्ज कराई. स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि आज पहला दिन है. इसीलिए छात्र स्कूल नहीं आए. सोमवार से छात्र को संख्या ज्यादा होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि छात्रों के नहीं आने की एक वजह यह भी है कि अभिभावक अभी बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. अभिभावक असमंजस में है इसीलिए ज्यादातर अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजने की अनुमति नहीं दी है. यही वजह है कि आज पहले दिन चार पांच बच्चे ही स्कूल में नजर आए.
यह स्कूल रहे बंद
राजधानी के सेंट जोसफ कोएड, दिल्ली पब्लिक स्कूल ,संस्कार वैली ,सेंट मैरी, केम्फोर्ट पब्लिक, लिटल एंजल, अरेरा कान्वेंट, वर्ल्ड वे इंटरनेशनल सहित ज़्यादातर स्कूल आज नहीं खुले. इन स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं कराने का ही निर्णय लिया है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि स्कूल खोलने के लिए अभिभावकों की अनुमति ज़रूरी है और अभिभवक स्कूलों से गेरेन्टी मांग रहे है. ऐसे में कई स्कूल बच्चों की गेरेन्टी लेने से पीछे हट रहे है और इसीलिए स्कूलों ने ऑनलाइन ही क्लास लगाने का निर्णय लिया है. वहीं कुछ प्राइवेट स्कूल जो खुले उनमें कोरोना को देखते हुए शासन के निर्देश अनुसार 2 शिफ्टों में कक्षाएं लगाई गई. हालांकि बच्चों की संख्या बहुत कम रही.