भोपाल। शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसी स्थिति में अब सरकार ने जिन अस्पतालों को चिन्हित किया था उनमें जगह कम पड़ने लगी है, जिसे देखते हुए अब प्रशासन की ओर से प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज कराने की अनुमति दे दी गई है.
जिला प्रशासन के निर्देशन में भोपाल में आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज और बंसल अस्पतालों में कोविड 19 के मरीजों के इलाज की अनुमति दी गई है. आईं सी एम आर की गाइडलाइन के अनुसार इन दोनों अस्पतालों में अब कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वयं के खर्च पर अपना इलाज करा सकते हैं. प्रशासन ने इन दोनों प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वायरस का इलाज कराने के लिए भर्ती होने वाले सभी मरीजों का डाटा लिया जाएगा, साथ ही प्रशासन को हर दिन नियम अनुसार सभी मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी.
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य विभाग की अनुमति पर इन दोनों अस्पतालों में कोविड- 19 के मरीजों के इलाज किए जा सकेंगे. आर के डी एफ मेडिकल कॉलेज में 225 और बंसल हॉस्पिटल में 50 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं.
इन दोनों जगहों पर ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और आइसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है. दोनों अस्पतालों के संचालकों को गाइडलाइन के अनुसार इलाज करने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मरीजों का इलाज करेंगे, और कोई भी पॉजिटिव मरीज अपने निजी खर्च पर इलाज करा सकते हैं.