भोपाल। मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन सख्त नजर आ रहे हैं. राज्यपाल ने प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेज के कुलपतियों के साथ बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने प्रमुख सचिव को मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग करने के आदेश दिए. मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग सुशासन संस्था द्वारा की जाएगी. बैठक में प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई.
राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की समीक्षा करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेजों में गुणवत्ता के उच्च मापदंडों का निर्धारण किया जाए, उन्होंने चिकित्सा विश्वविद्यालय को नए साल में नई सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं .
बैठक में राज्यपाल के सचिव मनोहर दुबे और आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर एस शर्मा उपस्थित थे. प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों की व्यवस्थाओं का सर्वेक्षण अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्था द्वारा करवाया जाएगा. कार्य के मापदंड निर्धारित कर कार्य का मूल्यांकन भी कराया जाएगा. प्रदेश में पहली बार होम्योपैथिक और समानांतर स्वास्थ्य सेवाओं में फैलोशिप और साल 2019 में पीएचडी पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है जिसे लेकर भी बैठक में चर्चा की गई.