भोपाल/इंदौर। राजधानी में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाएं जाने का मोतीलाल महाविद्यालय के शिक्षकों ने विरोध किया है. उनका कहना है कि ऐसा करने से महाविद्यालय की परीक्षाएं प्रभावित होगी. वहीं इंदौर में भी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्वाचन के बजाय ट्रेनिंग में लगाए जाने के खिलाफ कर्मचारियों ने पत्र भी लिखा है.
शिक्षकों ने कहा कि 4 अप्रैल से परीक्षाएं शुरु हो जाएगी और वैसे ही महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी है और लोकसभा चुनाव में यदि ड्यूटी लग जाती है तो यहां देखने के लिए शिक्षक बचेंगे ही नहीं ऐसे में कैसे परीक्षाएं हो पाएंगी. इस परेशानी को लेकर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा है.
इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश जाटव ने बताया कि कई विभागों द्वारा निर्वाचन कार्य में ड्यूटी ना लगाए जाने और ट्रेनिंग में ड्यूटी में लगाए जाने को लेकर पत्र लिखे गए हैं. विभाग लिखे गए पत्रों पर कार्रवाई करेगा. वहीं कई विभागों लिखे पत्रों में कर्मचारियों ने कई तरह की समस्याओं का उल्लेख किया है. पत्रों में लिखी गई उनकी व्यवहारिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें उनकी ट्रेनिंग और अन्य जगह ड्यूटी नहीं लगाए जाने का विरोध करते हुए पत्र लिखे गए है.