ETV Bharat / state

मानसून सत्रः पेंशन घोटाले की रिपोर्ट सदन में रखेगी सरकार, नेता प्रतिपक्ष के पास मुद्दों की भरमार - भोपाल

सदन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले 7 महीने की कमलनाथ सरकार के खिलाफ मुद्दों की भरमार है. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार फेल साबित हुई है.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, मंत्री गोविंद सिंह
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 4:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने कानून व्यवस्था, किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति नहीं होने, कृषि ऋण माफी जैसे कई मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी की है. बताया जा रहा है कि सरकार पेंशन घोटाले की भी फाइल सदन में रखने जा रही है.


सदन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले 7 महीने की कमलनाथ सरकार के खिलाफ मुद्दों की भरमार है. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार फेल साबित हुई है. किसान कर्ज माफी का पैसा सहकारी समितियों को नहीं मिलने की वजह से किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बारिश होने की वजह से कई किसानों की फसल की बुवाई नहीं हो पाई है.

पेंशन घोटाले की रिपोर्ट सदन में रखेगी सरकार


भार्गव ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जिस पर वे सरकार को घेरेंगे. मानसून सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में विनियोग के अलावा विभागों पर चर्चा भी होती है. वहीं विशेष लोक महत्व के विषयों पर भी चर्चा कराई जाती है. इसलिए विधानसभा का सत्र बढ़ाया जाना चाहिए.


नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सदन के पटल पर सरकार पेंशन घोटाले की रिपोर्ट भी रखने जा रही है. मंत्री का आरोप है कि पहले की सरकार ने पेंशन घोटाले की पूरी रिपोर्ट ही गायब कर दी थी, लेकिन अधिकारियों ने इस रिपोर्ट को खोज लिया है. जो अब सदन के पटल पर रखी जाएगी.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने कानून व्यवस्था, किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति नहीं होने, कृषि ऋण माफी जैसे कई मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी की है. बताया जा रहा है कि सरकार पेंशन घोटाले की भी फाइल सदन में रखने जा रही है.


सदन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले 7 महीने की कमलनाथ सरकार के खिलाफ मुद्दों की भरमार है. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार फेल साबित हुई है. किसान कर्ज माफी का पैसा सहकारी समितियों को नहीं मिलने की वजह से किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बारिश होने की वजह से कई किसानों की फसल की बुवाई नहीं हो पाई है.

पेंशन घोटाले की रिपोर्ट सदन में रखेगी सरकार


भार्गव ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जिस पर वे सरकार को घेरेंगे. मानसून सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में विनियोग के अलावा विभागों पर चर्चा भी होती है. वहीं विशेष लोक महत्व के विषयों पर भी चर्चा कराई जाती है. इसलिए विधानसभा का सत्र बढ़ाया जाना चाहिए.


नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सदन के पटल पर सरकार पेंशन घोटाले की रिपोर्ट भी रखने जा रही है. मंत्री का आरोप है कि पहले की सरकार ने पेंशन घोटाले की पूरी रिपोर्ट ही गायब कर दी थी, लेकिन अधिकारियों ने इस रिपोर्ट को खोज लिया है. जो अब सदन के पटल पर रखी जाएगी.

Intro:मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने आसार है। विपक्ष ने कानून व्यवस्था, किसानों को खाद बीज की आपूर्ति न होने, कृषि ऋण माफी जैसे कई मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी की है। उधर सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की तैयारी की है। सरकार सदन में पेंशन घोटाले की फाइल भी रखने जा रही है।


Body:सदन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है की पिछले 7 माह की कमलनाथ सरकार के खिलाफ मुद्दों की भरमार है। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार फेल साबित हुई है। वही किसान कर्ज माफी का पैसा सहकारी समितियों को ना मिलने की वजह से किसानों को खाद बीज की आपूर्ति नहीं हो पा रही है इसी तरह पेड़ से बारिश होने की वजह से कई किसानों की फसल की बुवाई नहीं हो पाई ऐसे कई मुद्दे हैं जिस पर वे सरकार को घेरेंगे। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मानसून सत्र की अवधि बनाए जाने की भी मांग की उन्होंने कहा कि बजट सत्र में विनियोग के अलावा विभागों पर चर्चा भी होती है वही विशेष लोक महत्व के विषयों पर भी चर्चा कराई जाती है इसलिए विधानसभा का सत्र बढ़ाया जाना चाहिए। उधर संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के मुताबिक सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सदन के पटल पर सरकार पेंशन घोटाले की रिपोर्ट भी रख ले जा रही है उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने पेंशन घोटाले की पूरी रिपोर्ट ही गायब कर दी थी लेकिन अधिकारियों ने इस रिपोर्ट को प्राप्त कर लिया है और यह रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी।


Conclusion:जाहिर है कमलनाथ सरकार के पहले सबसे बड़े विधानसभा सत्र मैं विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेगी।


नोट खबर से संबंधित फुटेज और संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह की बाइट कैमरे द्वारा इन जस्ट कराई गई है। मौजों से की गई बाइक खबर के साथ अटैच की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.