भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने कानून व्यवस्था, किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति नहीं होने, कृषि ऋण माफी जैसे कई मुद्दों पर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी की है. बताया जा रहा है कि सरकार पेंशन घोटाले की भी फाइल सदन में रखने जा रही है.
सदन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि पिछले 7 महीने की कमलनाथ सरकार के खिलाफ मुद्दों की भरमार है. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार फेल साबित हुई है. किसान कर्ज माफी का पैसा सहकारी समितियों को नहीं मिलने की वजह से किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. बारिश होने की वजह से कई किसानों की फसल की बुवाई नहीं हो पाई है.
भार्गव ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जिस पर वे सरकार को घेरेंगे. मानसून सत्र की अवधि बढ़ाए जाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में विनियोग के अलावा विभागों पर चर्चा भी होती है. वहीं विशेष लोक महत्व के विषयों पर भी चर्चा कराई जाती है. इसलिए विधानसभा का सत्र बढ़ाया जाना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह का कहना है कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सदन के पटल पर सरकार पेंशन घोटाले की रिपोर्ट भी रखने जा रही है. मंत्री का आरोप है कि पहले की सरकार ने पेंशन घोटाले की पूरी रिपोर्ट ही गायब कर दी थी, लेकिन अधिकारियों ने इस रिपोर्ट को खोज लिया है. जो अब सदन के पटल पर रखी जाएगी.