भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिरने के बाद अब नई सरकार अस्तित्व में आने वाली है. वहीं कांग्रेस सरकार के जाते ही, प्रदेश में बीजेपी दोबारा अपनी सरकार बनाने जा रही है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद गोपाल भार्गव नेता प्रतिपक्ष बनाए गए थे.
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को संबोधित करते हुए गोपाल भार्गव ने पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, मैं गोपाल भार्गव आज दिनांक 23 मार्च 2020 नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकृत माना जाए.
गौरतलब है कि, आज बीजेपी कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जो नए विधायक दल के नेता का चयन करेगी. सूत्रों की मानें तो शिवराज सिंह बीजेपी विधायक दल के नेता होंगे और आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम का औपचारिक एलान कर दिया जाएगा.