भोपाल। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी और डीजीपी विवेक जौहरी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. तमाम प्रदेश सरकारों ने इस वायरस से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. मध्यप्रदेश में इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं. लिहाजा ऐसे में कार्यपालिका की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. नई सरकार के गठन तक प्रदेश के हित में तमाम जरूरी कदम उठाएं जाएं. बीजेपी के सभी विधायक आपके साथ हैं.