भोपाल। मध्यप्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने दिग्विजय सिंह को दोषी बताया है. भार्गव का कहना है कि पूरे घटनाक्रम के लिए दिग्विजय सिंह दोषी हैं क्योंकि उन्होंने पारिवारिक हितों को साधने के लिए कांग्रेस का उपयोग किया है.
उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह कमलनाथ से ज्यादा दोषी हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर चल रहे मंथन को लेकर भार्गव का कहना है कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है और फैसले के बाद पार्टी को किस तरीके के निर्णय लेना है, उसी पर चर्चा की जा रही है.
भार्गव के बयान से साफ झलक रहा है कि BJP को अपने पक्ष में फैसला आने की उम्मीद है, शायद यही वजह है कि BJP फ्लोर टेस्ट और सरकार बनाने की उम्मीद को लेकर मंथन कर रही है.