भोपाल। राजधानी भोपाल से रेल का सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है. अमरकंटक और राजकोट ट्रेन भोपाल से चलेगी, वहीं गरीब रथ भोपाल के पास होगी.
त्योहारों को देखते हुए भोपाल से अमरकंटक और राजकोट एक्सप्रेस को चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दे दी है. फिलहाल इन ट्रेनों को एक दो दिन के अंदर शुरू किया जाएगा. पश्चिम मध्य रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि काफी समय से ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने के संबंध में प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था. इस प्रस्ताव पर बोर्ड ने सहमति दे दी है. त्यौहारों के मद्देनजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि एक-दो दिन के अंदर ही अमरकंटक, शक्तिपुंज राजकोट, गरीब रथ सहित अन्य ट्रेनें भी चलाई जा सकती है. इन स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने के संबंध में ऑपरेटिंग सहित अन्य विभागों को सूचना दे दी है. जानकारी के मुताबिक ये सभी अपने पूर्व समय अनुसार स्टेशन पर रुकेगी, इसके साथ ही टाइम टेबल में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है.