भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों को 13 जून को बड़ी राहत मिलने जा रही है. मंगलवार को किसानों के खातों में डिफाल्टर हुए 11 लाख 19 हजार किसानों के खातों में फसल बीमा योजना की ब्याज की 2900 करोड़ की राशि डाली जाएगी. इसके अलावा किसान कल्याण योजना की राशि भी खातों में डाली जाएगी. राजगढ़ में होने जा रहे किसान-कल्याण महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से यह राशि जारी करेंगे.
ऐसे डिफाल्टर हुए थे किसान: पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के समय लाई गई किसान कर्ज माफी की वजह से कई किसानों ने सोसायटियों से लिए गए लोन की अदायगी बंद कर दी थी. इसमें यह 11 लाख 19 हजार किसान भी हैं, जिन्होंने राज्य सहकारी बैंक के पैक्स सोसायटियों से लोन लिया, लेकिन समय पर न चुकाने के चलते यह डिफाल्टर हो गए थे. इन किसानों के ऊपर ब्याज सहित 6 हजार करोड़ का ब्याज है, जिसमें से ब्याज की धनराशि 2 हजार 415 करोड़ रुपए है. जिसे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में राजगढ़ में होने जा रहे किसान कल्याण महाकुंभ में माफ किया जाएगा. ब्याज माफी के लिए राज्य सरकार ब्याज माफी योजना लेकर आई थी, जिसके लिए 13 मई से आवेदन पत्र लिए गए थे. माफ की गई ब्याज की राशि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों को ट्रांसफर की जाएगी. इसके बाद किसानों को कृषक सोसायटियों से खाद-बीज मिल सकेगा.
यहां पढ़ें... |
77 लाख किसानों के खाते में आएगी राशि: उधर प्रदेश के करीब 77 लाख किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 2 हजार रुपए किसानों के खातों में अंतरित होंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में हर साल 6 हजार रुपए की राशि किसानों के खातों में डाली जाती है. जबकि राज्य सरकार की ओर से 4 हजार रुपए 2 किस्त में किसानों के खातों में डाले जाते हैं.