भोपाल। दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने उनके दफ्तर आने-जाने की व्यवस्था को आसान बनाने के लिए बड़ा फैसला किया है. अब उनके ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA) में बंपर बढ़ोतरी कर दी है. फाइनेंस मिनिस्ट्री ने इसका आदेश जारी कर दिया है. (divyang handicapped travelling allowance)
35 से बढ़ाकर 50 फीसदी हुआ टीए
बता दें कि कोविड महामारी के कारण सरकारी दफ्तरों में Work from home लागू था. कुछ जगहों पर 50 फीसद स्टाफ ही बुलाया जा रहा था. उस दौरान भी सरकार ने ट्रांसपोर्ट अलाउंस का पेमेंट किया था. शिवा रेड्डी और दूसरे लोगों ने फाइनेंस मिनिस्ट्री से दिव्यांग कर्मचारियों का ट्रांसपोर्ट अलाउंस डबल करने की मांग की थी. सारे अलाउंस बेसिक पे से 35 फीसदी के दायरे में थे. इस मैटर को मिनिस्ट्री ने समझा. अब मंत्रालय ने TA बढ़ाने का फैसला लिया है. अब उनके TA की सीमा 35 से बढ़ाकर 50 फीसद कर दी गई है.
7th Pay Commission : महंगाई के बीच केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, यहां समझें कितनी मिलेगी सैलरी
सीपीएसई को सलाह दी जाती है कि वे अपने संबंधित प्रशासनिक मंत्रालय की राय से परिवहन भत्ते की रकम तय करें. भारत सरकार के सभी प्रशासनिक मंत्रालयों/विभागों से अनुरोध है कि वे अपनी ओर से जरूरी कार्रवाई के लिए प्रशासनिक कंट्रोल में आने वाले सीपीएसई के ध्यान में इस फैसले को लाएं.