भोपाल। कोरोना के विकट समय में जहां लोगों को जीवनदायिनी ऑक्सीजन के लिए जद्दोजहद करना पड़ रही है, वहीं ऐसे माहौल में कुछ लोग ऐसे काम कर रहे हैं जो दिल को राहत पहुंचाने वाले हैं. नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पौधरोपण भी इसी का अच्छा उदाहरण है. भोपाल के मुख्य मार्गों पर सड़क के दोनों तरफ और डिवाइडर पर बनी क्यारियों में इन पौधों को पनपते हुए देखा जा सकता है. इनकी देखरेख और जीवन बचाने के लिए ऐसे समय में भी नगर निगम के कर्मचारी लगे हुए हैं. जिससे एक सकारात्मक संदेश भी लोगों के बीच पहुंच रहा है.
- लोगों को पौधरोपण के लिए करें प्रेरित
नगर निगम के कर्मचारी का कहना है कि ऑक्सीजन की किल्लत भरे माहौल में आज भोपाल के मुख्य मार्गों के आसपास हरियाली और रंग-बिरंगे फूलों को देखकर काफी राहत महसूस होती है. इससे यह प्रेरणा भी मिलती है कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन को बचाने और उसका भविष्य में सदुपयोग हो, इसके लिए सभी को पौधरोपण को बढ़ावा देना चाहिए. लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
घर-घर से इकट्ठा कर जरुरतमंद छात्रों को दी जाएंगी किताबें
- पिछले साल शुरू हुआ था प्रोजेक्ट
नगर निगम के कर्मचारी का कहना है कि यह काम हम पिछले साल से कर रहे हैं. यह प्रोजेक्ट पिछले कोरोना वायरस के संक्रमण के समय से शुरू हुआ है. अब इन पौधों को विकसित होते देख अच्छा लगता है. महसूस भी होता है कि आज ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सभी को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए.
- सुबह से शाम तक करते हैं देखरेख
पौधों को पानी दे रहे कर्मचारी ने बताया कि यहां डिपो चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा तक लगभग 3 किलोमीटर लंबाई में सड़क के दोनों तरफ और बीच में पौधे लगे हुए हैं. क्यारियों में लगे पौधों में पानी डालने के लिए एक बार में 3 किलोमीटर तक पानी दिया जाता है. इसके साथ बीच में डिवाइडर पर लगे पौधे और सड़क की दूसरी ओर लगे पौधों को पानी दिया जाता है. इस तरह रोजाना 9 किलोमीटर की दूरी में लगे पौधों को पानी देते हैं. सुबह 6 से 10 बजे तक, इसी तरह शाम को साढ़े 5 से 9 बजे तक पानी दिया जाता है.
कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा युवा, घर की दीवारों पर लिख रहा नारे
- 50 हजार पौधे रोपने की योजना
दरअसल स्मार्ट सिटी भोपाल प्रोजेक्ट के तहत कारपोरेशन ने 50 हजार पौधे लगाने की योजना बनाई है. जिसके तहत हरे-भरे और फूल-फुलवारी वाले पौधे रोपे जा रहे हैं. होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, मिसरोद बागसेवनिया, बागमुगलिया, कोलार, गुलमोहर कॉलोनी, श्यामला हिल्स, लालघाटी के साथ पॉलिटेक्निक चौराहा क्षेत्र के अलावा भी पौधरोपण किया जाएगा. कॉरपोरेशन इसमें 30 प्रकार के पौधों की किस्म का रोपण कर रहा है. इनमें आम, नीम, पलाश, गुलमोहर, मूलबेरी, आंवला, शीशम, करंजा, अमलतास, महुआ, कचनार, कदम, बांस, सीताफल, केशिया सहित कई प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे हैं. चौराहों और स्मार्ट सिटी रोड को भी फूल और सुंदरता बढ़ाने वाले पौधों उसे सजाया जा रहा है. इसमें सड़क के दोनों तरफ और डिवाइडर पर पौधे रौपे जा रहे हैं.
- रोजाना हो रही देखभाल
हालांकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कोरोना कॉल में प्रभावित हुआ है, लेकिन जिन स्थानों पर भोपाल में पौधरोपण किया गया है. उनमें देखरेख और उनके जीवन को बचाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी रोजाना सुबह-शाम पानी देकर इनकी देखभाल कर रहे है. जिससे मुख्य मार्गों की सुंदरता बढ़ रही है.