ETV Bharat / state

धनतेरस से पहले सोने के दाम में गिरावट, चांदी की चमक बरकरार, जानें आपके शहर के भाव

त्योहार सीजन में जहां बाजार गुलजार है. वहीं सर्राफा बाजार में सोने की कीमत गिरी है. सोना घटकर 47,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी के मूल्य में तेजी देखी जा रही है.

Gold prices fall before Dhanteras
धनतेरस से पहले सोने के दाम में गिरावट
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 1:32 PM IST

भोपाल। दीपावली में कुछ ही दिन शेष है. बाजार में रौनक है. वहीं दो नवंबर को धनतेरस है. धनतेरस से पहले सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी पर गोल्ड के दाम में 0.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. इस गिरावट के बाद सर्राफा बाजार में सोना घटकर 47,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी के मूल्य में तेजी देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी (MCX) पर चांदी 0.09 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 65050 रुपये व्यापार कर रहा है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,451 नए मामले, 585 लोगों की मौत

क्या है आपके शहर का गोल्ड रेट

राजधानी भोपाल में सोने की कीमत 49,700 प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी 67000 रुपये प्रति किलो बिक रही है. इंदौर में सोने की कीमत 49,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 65 हजार 300 प्रति किलोग्राम है. वही जबलपुर में गोल्ड का रेट 48,980 प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,580 प्रति किलोग्राम बिक रही है. ग्वालियर में सोना 45,540 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67 हजार प्रति किलोग्राम बिक रही है.

अगर बीते साल अक्टूबर 2020 से कीमत की तुलना की जाये तो वर्तमान में गोल्ड 4 हजार रुपये तक सस्ता बिक रहा है. 27 अक्टूबर 2021 को मल्टी कमोडिटी पर 10 ग्राम सोने की कीमत 51,079 रुपये थी, जबकि आज गोल्ड 47,765 रुपये पर बिक रहा है. यानी ये रिकाॅर्ड लेवल से 3,314 रुपये सस्ते पर ट्रेड कर रहा है.

सोने के भाव 50,000 तक पहुंच सकते हैं

सोने के दामों में आयी गिरावट के बाद बड़े-बड़े निवेशक और ज्वेलरी खरीददार ये सोचने पर मजबूर है कि फिलहाल सोने में निवेश करना चाहिए या नहीं, अगर एक्सपर्ट की मानें तो पिछले कुछ समय से गोल्ड के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. ऐसे में सोने में खरीदारी को लेकर ऐसी ही मजबूत धारणा बनी रही तो दीवाली तक गोल्‍ड का भाव 50,000 रुपये के स्‍तर तक पहुंचने की उम्मीद है. विशेषज्ञों की मान अगर मौजूदा भाव पर खरीददारी करें तो हर 10 ग्राम पर 2,500 रुपये से ज्‍यादा की कमाई की जा सकती है.

भोपाल। दीपावली में कुछ ही दिन शेष है. बाजार में रौनक है. वहीं दो नवंबर को धनतेरस है. धनतेरस से पहले सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी पर गोल्ड के दाम में 0.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. इस गिरावट के बाद सर्राफा बाजार में सोना घटकर 47,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं चांदी के मूल्य में तेजी देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी (MCX) पर चांदी 0.09 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 65050 रुपये व्यापार कर रहा है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,451 नए मामले, 585 लोगों की मौत

क्या है आपके शहर का गोल्ड रेट

राजधानी भोपाल में सोने की कीमत 49,700 प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी 67000 रुपये प्रति किलो बिक रही है. इंदौर में सोने की कीमत 49,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 65 हजार 300 प्रति किलोग्राम है. वही जबलपुर में गोल्ड का रेट 48,980 प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,580 प्रति किलोग्राम बिक रही है. ग्वालियर में सोना 45,540 प्रति 10 ग्राम और चांदी 67 हजार प्रति किलोग्राम बिक रही है.

अगर बीते साल अक्टूबर 2020 से कीमत की तुलना की जाये तो वर्तमान में गोल्ड 4 हजार रुपये तक सस्ता बिक रहा है. 27 अक्टूबर 2021 को मल्टी कमोडिटी पर 10 ग्राम सोने की कीमत 51,079 रुपये थी, जबकि आज गोल्ड 47,765 रुपये पर बिक रहा है. यानी ये रिकाॅर्ड लेवल से 3,314 रुपये सस्ते पर ट्रेड कर रहा है.

सोने के भाव 50,000 तक पहुंच सकते हैं

सोने के दामों में आयी गिरावट के बाद बड़े-बड़े निवेशक और ज्वेलरी खरीददार ये सोचने पर मजबूर है कि फिलहाल सोने में निवेश करना चाहिए या नहीं, अगर एक्सपर्ट की मानें तो पिछले कुछ समय से गोल्ड के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है. ऐसे में सोने में खरीदारी को लेकर ऐसी ही मजबूत धारणा बनी रही तो दीवाली तक गोल्‍ड का भाव 50,000 रुपये के स्‍तर तक पहुंचने की उम्मीद है. विशेषज्ञों की मान अगर मौजूदा भाव पर खरीददारी करें तो हर 10 ग्राम पर 2,500 रुपये से ज्‍यादा की कमाई की जा सकती है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.