भोपाल। मध्यप्रदेश के एक पूर्व मंत्री और उनके एक मित्र की खबर तेजी से वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि पूर्व मंत्री अपने मित्र के साथ रंगरलियां मनाने गोवा पहुंचे थे. यहां उन्होंने दलाल के जरिए हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल की सेवाएं ली. कॉल गर्ल को मुंबई से बुलाया गया, लेकिन पेमेंट को लेकर कॉल गर्ल और नेताजी के बीच जमकर विवाद हो गया. नेताजी ऑनलाइन पेमेंट करने की बात कर रहे थे जो कि स्टेटस में फेल बता रहा था. नशे की हालत में धुत नेताजी अपने 2 साथियों के साथ होटल में छुप गए लेकिन कॉल गर्ल ने उन्हें देख लिया और पिटाई शुरू कर दी. हालांकि इन दावों की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये कौन से दल के नेता थे और घटना के संबंध में कितनी सच्चाई है, लेकिन इस वायरल कहानी पर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह ने बीजेपी को निशाना बनाया है.
नेताजी की चप्पल से पिटाई: मामले को लेकर दावा किया जा रहा है कि कॉल गर्ल ने नेताजी की चप्पलों से पिटाई की है. पिटाई के बाद नेताजी को लगा कि मामला तूल पकड़ेगा. उनकी कारगुजारी कहीं उजागर ना हो जाएं, इस लिहाज से नेताजी ने होटल प्रबंधन की मदद ली. मामले को रफा दफा कर दिया गया. हालांकि, इस मामले ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. सभी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वह पूर्व मंत्री कौन हैं, जिन्होंने गोवा जाकर ऐसा करनामा किया. सब अंधेरे में तीर मार रहे हैं और एक पार्टी दूसरे को जिम्मेदार बता रही है. मगर घटना की पुष्टि नहीं हो पा रही.
कौन हैं पूर्व मंत्री: मामले को लेकर न तो कॉल गर्ल की तरफ से रिपोर्ट की गई और न ही नेताजी ने कहीं कोई शिकायत की. लिहाजा सबके मन में कौतूहल बना हुआ है कि आखिर वह पूर्व मंत्री कौन है, जो कॉल गर्ल से जमकर पिटे, वो भी पेमेंट को लेकर. बस नेताजी की अय्याशी की कहानी खूब वायरल हो रही है. सियासी हलकों में यह चर्चा भी है कि पूर्व मंत्री महोदय ताकतवार पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. वहीं गुपचुप लोग कह रहे हैं कि यह महज बदनाम करने की साजिश भर है. क्योंकि गोवा में चुकी बीजेपी की सरकार है इसलिए कोई बड़ी बात नहीं कि लोग उसे घसीटेंगे. एमपी में इस साल चुनाव है लिहाजा एक दूसरे पर गलत लांछन भी लगाए जाएंगे.
ये खबरें जरूर पढ़ें... |
चाल चरित्र को लेकर उठे सवाल: कांग्रेस नेताओं का ऑफ द रिकॉर्ड कहना है कि पहले भी बीजेपी नेताओं के चाल चरित्र को लेकर कई कहानियां सामने आई हैं. इसलिए उनका शक अपने विरोधी पार्टी के नेताओं पर है. मगर बीजेपी इसे लेकर खामोश है. उसके नेताओं को लगता है कि फिलहाल तो यह अफवाह है और इस पर बयानबाजी से बेवजह पार्टी को नुकसान पहुंचेगा. मीडिया रिपोर्टों में गोवा में बीजेपी की सरकार होने के कारण कई किस्म की बातें कहीं जा रही हैं. मगर अब तक यह साफ नहीं है कि वास्तव में वो पूर्व मंत्री किस पार्टी से हैं. जितने मुंह उतनी बातें. कांग्रेस अंदरखाने इस पर चटखारे ले रही है तो बीजेपी के नेता इस पर चुप्पी साधे हैं और अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई बार इस तरह की फेक खबरें चलती रहती हैं. जिनका वास्तविकता से कोई ताल्लुक नहीं होता.
इस पिटाई से प्रदेश हो रहा शर्मसार: कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि, जिस तरह से पूरे मीडिया में एक खबर वायरल हो रही है. इससे पूरे प्रदेश को शर्मसार होना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के बारे में लोगों की गलत अवधारणा पैदा हो रही है. ऐसे व्यभिचारी लोगों पर भारतीय जनता पार्टी को लगाम लगानी चाहिए. बीजेपी को पता लगाना चाहिए वह कौन है. ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए. एक तरफ बीजेपी चाल चरित्र चेहरे की बात करती है तो दूसरी तरफ इस तरह के चेहरे बीजेपी में दिखाई दे रहे हैं.