ETV Bharat / state

जीएमसी के डॉक्टरों को संक्रमित होने के बाद नहीं मिला बेड, भर्ती होने के लिए करना पड़ा घण्टों इंतज़ार - पाॅजिटिव डाॅक्टरों को नहीं मिला इलाज

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बने कोविड सेंटर में बेड की कमी के चलते जीएमसी के 9 डॉक्टरों के कोरोना वायरस होने के बाद उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका. अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई व्यवस्था दिन भर नहीं हो सकी.

doctors waiting for treatment
इलाज के लिए इंतजार करते डाॅक्टर्स
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 1:03 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश के बढ़ रहे लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण अब आलम यह है कि मरीजों को एडमिट होने के लिये इंतज़ार करना पड़ रहा है. राजधानी में भी यही हालात अब बन रहे है. एक्टिव मामलों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाएं कम पड़ती नजर आ रही है. वहीं अब डाॅक्टरों को भी इसका सामना करना पड़ा.

शहर के हमीदिया अस्पताल में बने कोविड सेंटर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां जीएमसी के 9 डॉक्टरों के कोरोना वायरस होने के बाद उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका. हालात यह हो गए कि सभी डॉक्टरों को दिनभर भर्ती होने के लिए सोफे पर बैठ कर इंतजार करना पड़ा. डॉक्टरों के हंगामा करने के बाद देर रात सभी को भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक सोमवार को हमीदिया अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग के तीन सीनियर डॉक्टर समेत 9 डॉक्टर और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

जिसके बाद सभी को जब अस्पताल भर्ती लाया गया तो यहां बेड खाली ना होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका. अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई व्यवस्था दिन भर नहीं हो सकी. संक्रमित आए डॉक्टरों का कहना है कि डीन और अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया ने एक-एक रूम पर अपना ताला लगा दिया है, अगर इन रूम को खोल दिया जाता तो उन्हें भर्ती किया जा सकता था.

भोपाल। राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश के बढ़ रहे लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण अब आलम यह है कि मरीजों को एडमिट होने के लिये इंतज़ार करना पड़ रहा है. राजधानी में भी यही हालात अब बन रहे है. एक्टिव मामलों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाएं कम पड़ती नजर आ रही है. वहीं अब डाॅक्टरों को भी इसका सामना करना पड़ा.

शहर के हमीदिया अस्पताल में बने कोविड सेंटर में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां जीएमसी के 9 डॉक्टरों के कोरोना वायरस होने के बाद उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका. हालात यह हो गए कि सभी डॉक्टरों को दिनभर भर्ती होने के लिए सोफे पर बैठ कर इंतजार करना पड़ा. डॉक्टरों के हंगामा करने के बाद देर रात सभी को भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक सोमवार को हमीदिया अस्पताल के फॉरेंसिक विभाग के तीन सीनियर डॉक्टर समेत 9 डॉक्टर और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

जिसके बाद सभी को जब अस्पताल भर्ती लाया गया तो यहां बेड खाली ना होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका. अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई व्यवस्था दिन भर नहीं हो सकी. संक्रमित आए डॉक्टरों का कहना है कि डीन और अस्पताल के अधीक्षक आईडी चौरसिया ने एक-एक रूम पर अपना ताला लगा दिया है, अगर इन रूम को खोल दिया जाता तो उन्हें भर्ती किया जा सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.