भोपाल। शहर के कस्तूरबा गांधी नवीन बालिका छात्रावास की बालिकाओं और उनके अभिभावकों ने हॉस्टल वार्डन वीणा जैन पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस बात की शिकायत पीड़ित छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के की है.
छात्रावास में रहने वाली बालिका निकिता लोधी ने बताया कि हॉस्टल वार्डन का बेटा हॉस्टल में रहता है, जिस कारण से लड़कियों को परेशानी होती है. इसके अलावा हॉस्टल वार्डन उनसे व उनके परिजनों से बदतमीजी से बात करती हैं. लड़कियों ने बताया कि इस बारे में उन्होंने पहले भी सीएम हेल्प लाइन में भी शिकायत की थी, लेकर कोई कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने अब इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की. छात्राओं की मांग है कि हॉस्टल वार्डन को जल्द से जल्द हटा दिया जाए और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.